मरून ब्लेजर में दिखा रवीना टंडन का डैशिंग लुक, इस उम्र में भी ढा रहीं कहर
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन आज भी अपनी पसंद और नापसंद को लेकर काफी बेबाक रही हैं। चाहे उनकी फिल्मों का सिलेक्शन रहा हो या फिर निजी जिंदगी। वैसे आज कल रवीना फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वे सोशल मीडिया के माध्यम से अक्सर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती है। हाल ही में रवीना …
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन आज भी अपनी पसंद और नापसंद को लेकर काफी बेबाक रही हैं। चाहे उनकी फिल्मों का सिलेक्शन रहा हो या फिर निजी जिंदगी। वैसे आज कल रवीना फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वे सोशल मीडिया के माध्यम से अक्सर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती है। हाल ही में रवीना ने एक शानदार को-ऑर्ड सेट में अपनी कई तस्वीरों को शेयर किया है जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही है।

रवीना टंडन ने क्रॉप्ड मैरून ब्लेज़र के साथ ऑरेंज डिटेल्स के साथ पिंक प्रिंटेड कॉर्सेट टॉप पेयर किया। रवीना ने अपने लुक को बेल बॉटम हाई-वेस्ट पिंक फॉर्मल ट्राउजर के साथ पेयर किया।

रवीना टंडन ने सिमरन छाबड़ा ज्वेल्स के हाउस से सिल्वर मल्टी-हूप इयररिंग्स के साथ अपने लुक को और एक्सेसराइज़ किया।

हील और बकल के हाउस के स्टिलेट्टोज और ब्लिंग थिंग स्टोर की वॉर्डरोब से एक रिंग में, रवीना बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

रवीना ने अपने बालों को पोनीटेल में बांधा और अपने कंधों के चारों ओर लहराते कर्ल में खुला छोड़ दिया।

मेकअप आर्टिस्ट शूरा भाविन ने रवीना को गुलाबी आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, मस्कारा से लदी पलकें, ब्लैक कोहल, कंटूरेड गाल और न्यूड लिपस्टिक के साथ खूबसूरती से तैयार किया।
