गोरखपुर: ट्रिपल मर्डर के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। सोमवार रात खोराबार क्षेत्र के रायगंज में हुए तिहरे हत्याकांड का आरोपी आज भोर में पुलिस की मुठभेड़ में घायल हो गया। गोली उसके दाहिने पैर में लगी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। बता दें कि खोराबार थानाक्षेत्र में सोमवार रात तकरीबन 9:30 बजे रायगंज के …

गोरखपुर। सोमवार रात खोराबार क्षेत्र के रायगंज में हुए तिहरे हत्याकांड का आरोपी आज भोर में पुलिस की मुठभेड़ में घायल हो गया। गोली उसके दाहिने पैर में लगी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

बता दें कि खोराबार थानाक्षेत्र में सोमवार रात तकरीबन 9:30 बजे रायगंज के बंगला चौराहा निवासी गामा निषाद अपनी पत्नी और 20 वर्षीय पुत्री के साथ अपने भाई रामा निषाद की पुत्री के मटकोरवा कार्यक्रम में शामिल होने गांव स्थित पैतृक निवास स्थान पर जा रहे थे कि घर से लगभग 800 मीटर पहले ही आरोपी व उनकी पुत्री का एकतरफा प्रेमी आलोक पासवान ने पहले तो उनकी पुत्री प्रीति पर बांकी से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया।

बाद में उसके माता पिता को भी वही गला रेतकर हत्या कर दिया। घटना अंजाम देने के बाद उसी ने पुलिस को फोनकर इत्तिला दी।देर रात तक पुलिस की टीमों ने जब उसे गिरफ्तार किया तो पूछताछ के बाद आज भोर में 3 बजे पुलिस उसे लेकर आलाकत्ल की बरामदगी हेतु गांव गयी थी।

जहां मौका देखकर उसने इंस्पेक्टर की सर्विस रिवाल्वर छीनकर भागने की कोशिश की तो साथ चल रहे अन्य पुलिसकर्मी द्वारा चलाई गई गोली उसके दाहिने पैर के घुटने में लगी और आरोपी वहीं गिर गया।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

पढ़ें- ट्रिपल मर्डर से दहला गोरखपुर: रायगंज में पति-पत्नी व बेटी की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज