कर्नाटक विधान परिषद् सभापति बसवराज होरट्टी भाजपा में हुए शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बेंगलूरू। कर्नाटक विधान परिषद् सभापति बसवराज होरट्टी मंगलवार को जनता दल (सेक्युलर) को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। आज यहां बेंगलूरू के ताज वेस्ट एंड होटल में कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में श्री होरट्टी भाजपा में शामिल हुए। श्री अमित शाह ने कहा कि उनके …

बेंगलूरू। कर्नाटक विधान परिषद् सभापति बसवराज होरट्टी मंगलवार को जनता दल (सेक्युलर) को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। आज यहां बेंगलूरू के ताज वेस्ट एंड होटल में कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में श्री होरट्टी भाजपा में शामिल हुए।

श्री अमित शाह ने कहा कि उनके भाजपा में शामिल होने से अच्छा होगा। इस अवसर पर श्री होरट्टी ने कहा कि वह विधान परिषद् सभापति पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि जेडीएस के बारे में उनकी अच्छी राय है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की राय पर मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूँ | इस अवसर मंत्री आर.अशोक ने कहा कि श्री होरट्टी के भाजपा में शामिल होना आगामी चुनाव जीत का संकेत है। लोग चाह रहे है कर्नाटक में भी भाजपा की सरकार आये।

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना से 20 लोगों की मौत

संबंधित समाचार