नैनीताल: कुमाऊं विवि के कुलपति को मिला उत्तराखंड रत्न
नैनीताल, अमृत विचार। हरमिटेज भवन में ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल संस्था की ओर से 44वीं वर्षगांठ मनाई गई। इसमें शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो. जोशी को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य, विश्विद्यालय में …
नैनीताल, अमृत विचार। हरमिटेज भवन में ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल संस्था की ओर से 44वीं वर्षगांठ मनाई गई। इसमें शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो. जोशी को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य, विश्विद्यालय में लागू नवाचार, अभिनव, नवप्रवर्तन कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उत्कृष्टता के लिए यह सम्मान दिया गया।
कुलपति ने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य में अग्रणी बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है। उनका प्रयास है कि वह विश्वविद्यालय की उन्नति के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें। साथ ही विद्यार्थी केंद्रित अभिनव योजनाओं को लागू कर सके। इस दौरान प्रो. नीता बोरा शर्मा, डॉ. ललित तिवारी, डॉ. सुधा रानी सिंह, डॉ. एसयू खान, डॉ. रश्मि पंत, हिमांशु राय शर्मा, डॉ. किरण डांगी, डॉ. अनिल, डॉ. सिया सेठ, कुंवर प्रतीक सिंह सहित शोधार्थियों की उपस्थिति रही।
