COVID-19: उ. कोरिया में अब तक कोरोना के 18,000 अधिक मामले, आठ की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया में अब तक कोरोना वायरस के 18,000 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं, जबकि आठ लोगों ने अपनी जान गंवाई है। दक्षिण कोरिया की योनहाप न्यूज एजेंसी ने उ. कोरिया की सरकारी मीडिया के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि उ. कोरिया के नेता किम …

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया में अब तक कोरोना वायरस के 18,000 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं, जबकि आठ लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

दक्षिण कोरिया की योनहाप न्यूज एजेंसी ने उ. कोरिया की सरकारी मीडिया के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि उ. कोरिया के नेता किम जोंग उन ने गुरुवार को आपातकालीन स्थिति बताते हुए लॉकडाउन की घोषणा कर दी।

अमेरिका ने टीका भेजने की कोई योजना नहीं

अमेरिका ने कहा है कि उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर वहां कोविड-19 के टीके भेजने की अमेरिका की कोई योजना नहीं है।  व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने गुरुवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “उ. कोरिया के लिए कोविड-19 के टीके भेजने की अमेरिका की योजना नहीं है। हम उ. कोरियाई लोगों के हेतु महत्वपूर्ण मानवीय सहायता के प्रावधान के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का समर्थन करना जारी रखेंगे।”

ये भी पढ़ें:- Elon Musk on Twitter : ‘ट्विटर डील अभी होल्ड पर है’, एलन मस्क ने दी जानकारी

संबंधित समाचार