राहुल भट्ट की हत्या से कश्मीरी पंडितों में भारी आक्रोश, 350 सरकारी कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा, मामले से जुड़े तीन आतंकी ढेर

राहुल भट्ट की हत्या से कश्मीरी पंडितों में भारी आक्रोश, 350 सरकारी कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा, मामले से जुड़े तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत राहुल भट्ट की आतंकियों द्वारा की गई हत्या के बाद मामला गर्मा गया है। लगभग 350 सरकारी कर्मचारियों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को इस्तीफा भेज दिया है। कश्मीरी पंडितों ने कहा कि राहुल भट्ट की हत्या के बाद वो अपने आप को सुरक्षित …

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत राहुल भट्ट की आतंकियों द्वारा की गई हत्या के बाद मामला गर्मा गया है। लगभग 350 सरकारी कर्मचारियों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को इस्तीफा भेज दिया है। कश्मीरी पंडितों ने कहा कि राहुल भट्ट की हत्या के बाद वो अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। साथ ही कहा कि बीजेपी को जल्द ही कार्रवाई करनी चाहिएं और राहुल भट्ट के परिवार के लिए सरकारी नौकरी और अन्य सहयोग करना चाहिएं।

बता दें कि राहुल भट्ट सरकारी दफ्तर में काम कर रहे थे उसी दौरान कुछ आतंकियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद से कश्मीरी पंडितों में गहरा आक्रोश है। कुछ कश्मीरी पंडितों ने पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसमें 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं इस मामले से जुड़े सुरक्षाबलों ने अबतक तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।

इसे भी पढ़ें-देशमुख के कंधे का ऑपरेशन सरकारी अस्पताल में हो सकता, निजी अस्पताल की जरूरत नहीं : अदालत