मुरादाबाद : पति के प्यार पर भारी पड़ी बचपन की मोहब्बत, प्रेमी संग मिलकर की थी हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार।  सिविल लाइंस पुलिस ने निपेंद्र सिंह हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए शुक्रवार को मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को जेल भेज दिया। हत्या में शामिल दो अभियुक्त अभी भी फरार हैं। मृतक का शव अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। वारदात में प्रयुक्त चार पहिया वाहन व दो मोबाइल फोन …

मुरादाबाद,अमृत विचार।  सिविल लाइंस पुलिस ने निपेंद्र सिंह हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए शुक्रवार को मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को जेल भेज दिया। हत्या में शामिल दो अभियुक्त अभी भी फरार हैं। मृतक का शव अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। वारदात में प्रयुक्त चार पहिया वाहन व दो मोबाइल फोन पुलिस के कब्जे में है। साजिश के तहत पहले निपेंद्र का अपहरण फिर उसकी हत्या पत्नी के नाजायज संबध का परिणाम बताई जा रही है।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि बिजनौर की रहने वाली कुशलेश पत्नी सुरेश पाल सिंह ने दस मई को सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। बताया कि उनके पुत्र निपेंद्र सिंह का अपहरण हो गया है। अपहरण में निपेंद्र की पत्नी गीता के साथ ही उसके प्रेमी नीरज व मिथुन निवासी महलकपुर थाना सिविल लाइंस के शामिल हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नीरज व कुसुमलता उर्फ गीता पत्नी निपेंद्र को शेरुआ चौराहे से दबोचा। पूछताछ में दोनों ने निपेंद्र की हत्या होने की स्वीकारोक्ति की।

नीरज ने बताया कि कुसुमलता उर्फ गीता के कहने पर उसने निपेंद्र का पहले अपहरण किया। दोनों बचपन से साथ पढ़े हैं। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध है। पांच मई को शाम गीता ने नीरज को काल किया। पति की हत्या करने के लिए उकसाया। योजना के तहत पांच मई देर शाम नीरज ने अपने दो अन्य साथियों से मिलकर नीरज का अपहरण कर लिया। उत्तराखंड के गिरिजिया देवी मंदिर के समीप चार पहिया वाहन में गला दबाकर नीरज को मौत के घाट उतार दिया। निपेंद्र की मौत के बाद कातिलों ने शव पहाड़ से खाई में फेंक दिया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 200 रुपये में एक महीने दौड़ रही सिपाही की मैजिक बाइक

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज