छत्तीसगढ़: व्यापारी से 50 लाख रुपये लूटने के मामले में 10 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: व्यापारी से 50 लाख रुपये लूटने के मामले में 10 गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक अनाज व्यापारी से 50 लाख रुपये की लूट के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें दो नाबालिग हैं। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर ने कहा कि माना पुलिस की अपराध-रोधी और साइबर इकाई के संयुक्त …

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक अनाज व्यापारी से 50 लाख रुपये की लूट के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें दो नाबालिग हैं। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर ने कहा कि माना पुलिस की अपराध-रोधी और साइबर इकाई के संयुक्त दल ने इन लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं तीन आरोपी फरार हैं।

कुछ नकाबपोश लोगों ने 16 मई को माना में कारोबारी नरेंद्र खेत्रपाल पर हमला किया था और उनसे 50 लाख रुपये नकद लूट लिये थे। इसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 395 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अतिरिक्त एसपी ने बताया, ‘‘हमने 7,95,000 रुपये नकद, अपराध में इस्तेमाल पांच मोबाइल फोन, पांच मोटरसाइकिल के साथ पीड़ित से लूटे एटीएम कार्ड और पासबुक भी जब्त कर लिये हैं।’

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: नदी बचाओ अभियान में शामिल हुए कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक

 

 

ताजा समाचार

प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद के लिए मैं उनकी आभारी हूं : राजग की सबसे युवा उम्मीदवार शांभवी चौधरी
बहराइच: एसएसबी और पुलिस जवानों स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
लखनऊ में बड़ा हादसा, कंटेनर का टायर बदल रहे परिचालक की दबकर मौत-ट्रक के ड्राइवर और खलासी की भी गई जान  
Exclusive: सिखों ने पीएम मोदी से मांगा अति अल्पसंख्यक का दर्जा, गुरुद्वारा समिति ने भेंट की सिरोपा व कृपाण
कांग्रेस का एजेंडा दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना है : जे पी नड्डा
IPL 2024, PBKS vs CSK : पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, चेन्नई सुपर किंग्स की पहले बल्लेबाजी