Kanpur Fire: चलती कार में लगी भीषण आग...चार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई, फायर बिग्रेड ने पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में चलती कार में आग लग गई

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के ग्वालटोली थानाक्षेत्र के अंतर्गत एल्गिन मिल के पास एक चलती कार में आग लग गई। इस दौरान कार में सवार चार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। कार को धू-धू कर जलता देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक जाम भी लग गया। 

कार सवार नफीस ने बताया कि वह चार लोग कार से जा रहे थे। इसी दौरान धुआं निकलता देखा। इसी के थोड़ी देर बाद ही कार के आगे के हिस्से की तरफ से तेज लपटें उठने लगी। जिसके बाद कार में सवार चारों लोगों ने बाहर कूदकर अपनी जाच बचाई। इस दौरान कार जलकर खाक हो गई।

सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि सीएनजी कार थी। किसी तकनीकी कारण से अंदर स्पार्किंग के बाद कार में आग लग गई थी। कार को पूरी तरह से बुझा लिया गया है। किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई।

ये भी पढ़ें- Kanpur: बेटे ने पिता की गला दबाकर की हत्या...आरोपी बोला- नशेबाजी से हो चुका था परेशान, इसलिए कर दिया काम तमाम

संबंधित समाचार