यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिये आज से नामांकन शुरू, BJP को आठ सीटें मिलना तय

यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिये आज से नामांकन शुरू, BJP को आठ सीटें मिलना तय

लखनऊ। राज्यसभा की 11 सीटों के लिए आज नामांकन शुरू होगा। 31 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। वहीं 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी । 3 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे । बता दें कि राज्यसभा की खाली सीटों के लिए 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम …

लखनऊ। राज्यसभा की 11 सीटों के लिए आज नामांकन शुरू होगा। 31 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। वहीं 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी । 3 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे । बता दें कि राज्यसभा की खाली सीटों के लिए 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होनी है। बता दें, राज्यसभा में यूपी से 31 सांसद हैं। इनमें से 11 सदस्यों का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

चुनाव में भाजपा को आठ और सपा को तीन सीटें मिलना तय है। विधानसभा में भाजपा गठबंधन के 273 और सपा गठबंधन के 125 विधायक हैं।  जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और कांग्रेस के दो-दो तथा बसपा का एक विधायक है। जनसत्ता दल के दो विधायकों का समर्थन भाजपा को मिल सकता है। जबकि कांग्रेस और बसपा का किसी भी दल से गठबंधन नहीं होने से दोनों दल चुनाव से बाहर रह सकते है।

सूत्रों के मुताबिक एक सीट के लिए 36 विधायकों का वोट चाहिए। भाजपा के पास 273 विधायक है, ऐसे में उन्हें प्रथम और द्वितीय वरीयता क्रम के मतदान के आधार पर 8 सीट जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी। सपा के पास 125 विधायक हैं। इस आधार पर उसे 3 सीट जीतने में कोई दिक्कत नहीं है।

पढ़ें- जन-जन तक मोदी सरकार के आठ सालों की उपलब्धियां पहुंचाएंगे योगी के मंत्री

ताजा समाचार

बरेली मंडल में कांग्रेस का नहीं नामोनिशान, फिर भी सबसे ज्यादा रही बीजेपी के निशाने पर
लखनऊ: राजधानी के इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा फायदा
Bareilly News: टेंट गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
उन्नाव: ब्याज पर दिये करोड़ों रुपए न मिलने पर युवक ने आत्महत्या करने का वीडियो किया वायरल, जांच में जुटी पुलिस
IPL 2024: आरसीबी ने गुजरात को चार विकेट से रौंदा, डुप्लेसी और विराट ने खेली तूफानी पारी
मुरादाबाद: दंपती से गाली-गलौज कर पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, रिपोर्ट दर्ज