भगवंत मान ने जर्मन निवेशकों को पंजाब में निवेश का दिया न्योता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की व्यापक सम्भावनाओं के मद्देनजर जर्मन निवेशकों को निवेश के लिये आमंत्रित किया है। मान ने यह पेशकश उनके सरकारी आवास पर गुरुवार सुबह मुलाकात के लिए पहुँचे जर्मनी दूतावास के आर्थिक एवं वैश्विक मामलों के मंत्री डॉ. स्टीफन कोच और एनर्जी …

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की व्यापक सम्भावनाओं के मद्देनजर जर्मन निवेशकों को निवेश के लिये आमंत्रित किया है। मान ने यह पेशकश उनके सरकारी आवास पर गुरुवार सुबह मुलाकात के लिए पहुँचे जर्मनी दूतावास के आर्थिक एवं वैश्विक मामलों के मंत्री डॉ. स्टीफन कोच और एनर्जी इंडिया प्रमुख डॉ. विनफ्राइड डैम के साथ बैठक में की। उन्होंने कहा कि जर्मनी को इंजीनियरिंग, ऊर्जा और बायोमास और अन्य क्षेत्रों में दुनिया में महारत हासिल है।

इसके अलावा पंजाब अन्य क्षेत्रों के साथ इन क्षेत्रों में निवेश के लिए जर्मनी के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है। उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक विकास में पंजाब को अग्रणी राज्य के तौर पर आगे ले जाने के लिये प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश करने वालों को एकल खिड़की प्रणाली के माध्यम से सभी तरह की मंजूरियाँ ऑनलाइन मिलेंगी और इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये एक विशेष नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में अमन सुनिश्चित करने के साथ भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त न करने की नीति अपनाई जा रही है जिसका निवेशकों को बड़े स्तर पर फ़ायदा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में विशेषकर जर्मन उद्योग स्थापित करने के लिए क्लस्टर बनाने के लिए सरकार तैयार है। राज्य सरकार निवेशकों को पूरा सहयोग देगी। राज्य में जर्मनी के निवेशकों की कई परियोजनाएं पहले ही विचाराधीन हैं। इस दौरान श्री कोच और श्री डैम ने कहा कि पंजाब में औद्योगिक विकास की बड़ी सम्भावनाएं हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.वेणु प्रसाद, प्रमुख सचिव (इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- जर्मनी एक जून से यात्रा के लिए कोवैक्सीन टीके को देगा मान्यता

 

संबंधित समाचार