बहराइच: अंतर्जनपदीय बाइक चोरी गैंग का खुलासा, तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। कैसरगंज कोतवाली की पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोरी गैंग का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरामद चोरी की दो बाइक सीज कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक सभी जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी कर बिक्री करते थे। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के …

बहराइच। कैसरगंज कोतवाली की पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोरी गैंग का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरामद चोरी की दो बाइक सीज कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक सभी जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी कर बिक्री करते थे।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश सिंह ने प्रभारी निरीक्षक को अपराधियों पर अंकुश के लिए टीम गठित की। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह, उप निरीक्षक गुलाब सिंह, एसआई दिनेश त्रिपाठी की टीम लखनऊ बहराइच मार्ग पर आने जाने वाले लोगों की जांच कर रही थी।

कोतवाल ने बताया कि जांच के दौरान दो बाइक सवार लोग आए। सभी के कागजात मांगे गए तो कोई कागजात नहीं दिखा सका। कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी ने बाइक चोरी की बात कही।

इस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से जिला अस्पताल, रिसिया पार्क से चोरी की गई बाइक बरामद की गई। चोरी की दोनों बाइक पुलिस ने सीज कर दिया।

कोतवाल ने बताया कि बाइक चोरों की पहचान मनोज कुमार गौतम उर्फ जगमोहन पुत्र नारायन निवासी कहरई कैसरगंज, अक्षय कुमार गौतम पुत्र राजाराम निवासी कटहा टेपरा कोतवाली देहात और गुलजार अली पुत्र फजल अली निवासी खैरा बाजार बौंडी के विरुद्ध बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। कोतवाल दद्दन ने बताया कि चोरों ने जनपद के साथ पड़ोसी जनपदों में बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की है।

पढ़ें- रायबरेली: पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार

संबंधित समाचार