अब सप्ताह में पांच दिन चलेगी काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। यात्रियों के लिए खुशखबरी। रेलवे ने राजधानी देहरादून जाने वाली देहरादून-काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस को सप्ताह में पांच दिन चलाने का फैसला किया। यह ट्रेन पहले सप्ताह में तीन दिन संचालित होती थी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन संख्या 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस काठगोदाम रेलवे स्टेशन  नौ जून से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं …

हल्द्वानी, अमृत विचार। यात्रियों के लिए खुशखबरी। रेलवे ने राजधानी देहरादून जाने वाली देहरादून-काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस को सप्ताह में पांच दिन चलाने का फैसला किया। यह ट्रेन पहले सप्ताह में तीन दिन संचालित होती थी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन संख्या 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस काठगोदाम रेलवे स्टेशन  नौ जून से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में पांच दिन चलाई जाएगी। वहीं, ट्रेन संख्या 14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस आठ जून से सप्ताह में पांच दिन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को संचालित होगी। ट्रेन में जेनरेटर यान का एक, एलएसआरडी का एक, सामान्य द्वितीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के पांच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 15 एलएचबी कोच होंगे।

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि यात्रियों की संख्या में वृद्धि देखते हुए रेलवे प्रशासन ने देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन के बजाय पांच दिन चलाने का फैसला किया है।

संबंधित समाचार