छत्तीसगढ़: इनामी नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में पुलिस ने सर्चिंग के दौरान एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर कल नक्सली आपरेशन के लिए गठित विशेष डीआरजी की टीम और अन्य पुलिस बल को ग्राम दौड़पंडरीपानी के जंगल भेजा गया। सर्चिंग …
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में पुलिस ने सर्चिंग के दौरान एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर कल नक्सली आपरेशन के लिए गठित विशेष डीआरजी की टीम और अन्य पुलिस बल को ग्राम दौड़पंडरीपानी के जंगल भेजा गया। सर्चिंग के दौरान जंगल में एक सदिग्ध व्यक्ति घूमता पाया गया, जिसने पुलिस से बचने का प्रयास किया।
पुलिस की टीम ने संदेह के आधार पर उससे कड़ाई से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में कांकेर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के खरकापाल गांव के निवासी मुकेश उर्फ सुकलू गावड़े ने स्वीकार किया कि वह नक्सलियों की परतापुर एरिया कमेटी का सदस्य है। उसने अनेक घटनाओं में शामिल होना भी स्वीकार किया है।
इस नक्सली पर कांकेर पुलिस ने दो लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। उसके खिलाफ कांकेर मेें विभिन्न मामलों में 10 स्थायी वारंट जारी हुए हैं। वह दौड़पंडरीपानी क्षेत्र में ग्रामीणों से संपर्क कर अपने कार्यक्षेत्र को बढ़ाने, संगठन का विस्तार करने तथा नक्सलियों की मीटिंग कराने के उद्देश्य से आया था। नक्सली से पूछताछ अभी जारी है।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : हाथियों के हमले से एक युवक की मौत, एक घायल
