डंपर की चपेट में आई बाइक, दो महिलाओं समेत तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बाइक के डंपर की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत तीन लोगोें की मौत हो गई। उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह गुर्जर ने बताया कि जिले के नईगढ़ी के हड़िया गांव का निवासी पन्ना लाल कोल अपनी दो भाभियों के साथ आज …

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बाइक के डंपर की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत तीन लोगोें की मौत हो गई। उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह गुर्जर ने बताया कि जिले के नईगढ़ी के हड़िया गांव का निवासी पन्ना लाल कोल अपनी दो भाभियों के साथ आज गांव से रीवा आ रहा था।

तभी कोतवाली थाना क्षेत्र में रतहरा वायपास पर उनकी मोटरसायकल को एक डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में हड़िया गांव के निवासी पन्ना लाल (25) और शांति कोल (40) तथा हथुआ निवासी मंशी कोल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डंपर को जप्त कर लिया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए गए हैं। घटना की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- देश में पहली बार लॉन्च हुई नेशनल एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी, ये गेम शामिल

संबंधित समाचार