कानपुर हिंसा: जांच में आई तेजी, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, आज 100 संदिग्धों का पोस्टर किया जा सकता है जारी

कानपुर हिंसा: जांच में आई तेजी, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, आज 100 संदिग्धों का पोस्टर किया जा सकता है जारी

कानपुर। पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने हिंसा वाले इलाकों में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दीवारों पर पत्थरों के निशान की तस्वीरें जुटाईं हैं। वहीं इलाके के सफाई कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है। जांच को और आगे बढ़ाते हुए साथ ही हिंसा में शामिल और लोगों की पहचान के …

कानपुर। पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने हिंसा वाले इलाकों में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दीवारों पर पत्थरों के निशान की तस्वीरें जुटाईं हैं। वहीं इलाके के सफाई कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है।

जांच को और आगे बढ़ाते हुए साथ ही हिंसा में शामिल और लोगों की पहचान के लिए फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बेजा गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, टीम दादा मियां, नई सड़क और चंद्रेश्वर हाता का दौरा कर रही है।

बताया जा रहा है कि फॉरेंसिक टीम को अब कुछ इलाकों से टूटे हुए सीसीटीवी कैमरे, कई जगह पथराव के निशान, कुछ जगह पत्थर भी मिले हैं। सभी साक्ष्य को फॉरेंसिक टीम ने कलेक्ट कर लिया है और मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी फोटोग्राफी भी कराई जा रही है।

बताया जा रहा है कि बुधवार को भी 100 संदिग्धों का एक पोस्टर जारी किया जा सकता है। वहीं एसआईटी (SIT) की टीम बुधवार को हिंसा वाली जगह पर सीन रिक्रिएट कर जांच करने पहुंची है।

पढ़ें- कानपुर हिंसा के बाद बुलडोजर चलाने की तैयारियां शुरू, पुलिस कमिश्नर ने भेजी घरों की सूची

ताजा समाचार

बाराबंकी: 138 सेक्शन केंद्रीय सशस्त्र बल के हवाले होंगे मतदान केंद्र, 32 सेक्शन सीएपीएफ समेत 4529 पुलिसकर्मी ड्यूटी में तैनात
घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 225.92 अंक चढ़कर 73,002.05 अंक पर पहुंचा
Narendra Modi nomination Live: पीएम के नामांकन में पहुंचे चंद्रबाबू नायडू, कहा- मोदी फिर से बनने जा रहे हैं प्रधानमंत्री
प्रयागराज: सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में 78.25 फीसदी छात्रों ने मारी बाजी  
हापुड़ में भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टकराई कार, छह लोगों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर
दरियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ तो महादेवा में जनसभा करेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य