बाराबंकी: 138 सेक्शन केंद्रीय सशस्त्र बल के हवाले होंगे मतदान केंद्र, 32 सेक्शन सीएपीएफ समेत 4529 पुलिसकर्मी ड्यूटी में तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में अराजकतत्वों से निपटने के साथ निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसके लिए 2615 बूथों पर जहां 138 सेक्शन केंद्रीय सशस्त्र बल यानी सीएपीएफ के जवान मुस्तैद रहेंगे। वहीं मतदान केंद्र के बाहर किसी भी प्रकार के बवाल आदि से निपटने के लिए 32 सेक्शन केंद्रीय सशस्त्र बल को लगाया गया है। यही नहीं इस चुनाव में एसपी से लेकर होमगार्ड तक 4529 पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए हैं। इन सभी को पुलिस प्रेक्षक की ड्यूटी से लेकर जिला मुख्यालय पर रिजर्व ड्यूटी तक शामिल किया गया है। मतदान से पहले इन सभी को ब्रीफिंग के दौरान जिम्मेदारियों का पाठ भी पढ़ाया जाएगा।

पांचवें चरण में 20 मई को 2615 बूथों में मतदान कराया जाएगा। मतदान में किसी प्रकार से कानून व्यवस्था के साथ बूथ कैप्चरिंग आदि को रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ निर्वाचन आयोग ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। सभी बूथों पर एक से दो की संख्या में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं। इसके लिए जिले को मिले 170 सेक्शन सीएपीएफ में से 138 सेक्शन केंद्रीय जवान बूथ पर तैनात रहेंगे। प्रत्येक सेक्शन में 6 से 12 जवान शामिल रहते हैं। 

वहीं 32 सेक्शन सीएपीएफ के जवान पुलिस कर्मियों के साथ जिले भर में शांति व्यवस्था के लिए लगाए गए हैं। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर 229 क्रिटिकल और 47 संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सर्तकता रहेगी। चुनाव ड्यूटी से पहले सभी सशस्त्र पुलिस कर्मियों व केंद्रीय पुलिस बल के जवानों को पुलिस लाइन में होने वाली ब्रीफिंग में जिम्मेदारियों का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। इस चुनाव में जिला पुलिस द्वारा भी 4529 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें एसपी से लेकर होमगार्ड जवान तक शामिल हैं। कोई पुलिस प्रेक्षक के साथ तो कोई प्रत्याशी की सुरक्षा, प्लाइंग स्क्वाइड, ईवीएम सुरक्षा, पिकेट व बैरियट आदि समेत कई अन्य ड्यूटी में लगा है। 

बाहर से आने वाली केंद्रीय बल को ठहराने के लिए शहर में कई स्कूलों का अधिग्रहण किया गया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील पांडेय ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार पुलिस विभाग की मदद से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व बाहर से मिली फोर्स को निर्वाचन ड्यूटी में लगाया गया है। 

मतदान केंद्रों पर लगेगा इतना फोर्स
सीएपीएफ--138 सेक्शन
सशस्त्र पुलिसकर्मी--3402
बिना शस्त्र पुलिसकर्मी--752
हेड कांस्टेबिल व कांस्टेबल--4154
उप निरीक्षक--  169
होमगार्ड जवान--4324

शांति व्यवस्था के लिए लगा पुलिस बल
एसपी एक
एएसपी-दो
सीओ--छह
इंस्पेक्टर--43
एसआई--505
हेड कांस्टेबिल व कांस्टेबल--2282
सशस्त्र पुलिस कर्मी--1126
बिना शस्त्र पुलिस कर्मी--1156
सीएपीएफ--31.6 सेक्शन
पीएसी--12 सेक्शन
एयूएक्स फोर्स--205

मतदान कराने को बाहर से मिली इतनी फोर्स
एसआई--373
हेड कांस्टेबिल व कांस्टेबल--4906
सशस्त्र पुलिसकर्मी--3662
पुलिस कर्मी---1244

इन स्थानों पर लगी है ड्यूटी
प्रेक्षक सुरक्षा, डीएम व एसपी मोबाइल, एडीएम व एएसपी मोबाइल, एसडीएम व सीओ मोबाइल, जोनल व पुलिस अधिकारी मोबाइल, सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाइल, सेक्टर पुलिस अधिकारी मोबाइल, निरीक्षक व थानाध्यक्ष मोबाइल, क्यूआरटी एक सिविल पुलिस, क्यूआरटी दो सीएपीएफ, प्रत्याशी सुरक्षा, बैरियर चेक पोस्ट, पिकेट, कलस्टर मोबाइल, स्टैटिक सर्विलांस टीम, फ्लॉइंट स्क्वायड टीम, ईवीएम सुरक्षा, थाना रिजर्व व जिला मुख्यालय रिजर्व ड्यूटी में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी शामिल हैं।

तीन बूथों पर रहेगी अयोध्या व बहराइच की फोर्स
रामनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 287 पू.मा.वि.पारा, बूथ सं. 398, 399 व 400 थाना जरवल जिला बहराइच तथा विधानसभा दरियाबाद क्षेत्र के मतदान केंद्र 132 उ.प्रा.वि.  न्यामतपुर बूथ नं. 207 व मतदान केंद्र 156 प्रा.वि.कोटवा, बूथ नं. 251 जो जनपद अयोध्या में पड़ते हैं। इन सभी का राजस्व ग्राम जिला बाराबंकी का है ऐसे में जहां इन तीनों मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां बाराबंकी की होंगी वहीं पुलिस पार्टी बहराइच व अयोध्या से आएंगी। इसी तरह विधानसभा रुदौली के मतदान केंद्र 106 पू.मा.वि. बहोरिकपुर बूथ नं. 224 थाना टिकैतनगर जो बाराबंकी में पड़ता है लेकिन राजस्व ग्राम आयोध्या जिले का है इसलिए यहां पोलिंग पार्टी अयोध्या की तो पुलिस पार्टी बाराबंकी जिले से आएगी।

ये भी पढ़ें -Narendra Modi nomination Live: पीएम के नामांकन में पहुंचे चंद्रबाबू नायडू, कहा- मोदी फिर से बनने जा रहे हैं प्रधानमंत्री

 

संबंधित समाचार