अमरोहा: दो युवकों ने किशोरी से किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाया

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

डिडौली (अमरोहा), अमृत विचार: दो युवकों ने किशोरी को खंडहर मकान में खींचकर दुष्कर्म किया। दोनों ने अश्लील वीडियो भी बनाया। घर बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव में किसान की बेटी पांच मई को गांव में ही अपनी सहेली के घर जा रही थी। किशोरी का आरोप है कि रास्ते में गांव के ही दो युवकों ने उसे घेर लिया और दोनों ने उसे खींचकर पास ही खंडहर मकान में ले गए। जहां दोनों युवकों ने बारी-बारी से किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। दोनों युवकों ने मोबाइल से उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। 

परिजनों को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। दुष्कर्म के बाद किशोरी घर चली गई और गुमसुम रहने लगी। परिजनों ने पूछा तो उसने परिजनों को आपबीती बताई। आरोपियों  के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने इस मामले में दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।

यह भी पढ़ें- अमरोहा: अवैध हथियार रखने के मामले में बसपा जिला पंचायत सदस्य पति गिरफ्तार, तमंचा, दो कारतूस व आठ खोखे बराम

संबंधित समाचार