अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी हुए हाउस अरेस्ट, नूपुर शर्मा के समर्थन में निकालने जा रहे थे पैदल मार्च

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ।  अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को आज जिला प्रशासन ने हाउस अरेस्ट किया। दरअसल, पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में एसबीआई मुख्यालय से जीपीओ तक पैदल यात्रा निकाले जाने का ऐलान अखिल भारतीय हिन्दू महासभा द्वारा किया गया था, जिसके चलते प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को हाउस अरेस्ट किया …

लखनऊ।  अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को आज जिला प्रशासन ने हाउस अरेस्ट किया। दरअसल, पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में एसबीआई मुख्यालय से जीपीओ तक पैदल यात्रा निकाले जाने का ऐलान अखिल भारतीय हिन्दू महासभा द्वारा किया गया था, जिसके चलते प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को हाउस अरेस्ट किया गया है।

लेकिन जैसे ही प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के हाउस अरेस्ट होने की जानकारी उनके समर्थकों को हुयी,शिशिर चुतर्वेदी के घर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। हालांकि पुलिस ने किसी को भी उनसे मिलने नहीं दिया है। इस बात को लेकर भी सर्मथकों में खासी नाराजगी देखने को मिली है।

शिशिर चतुर्वेदी के आवास वाले अपार्टमेंट व फ्लैट में भारी पुलिस बल मौजूद है। हाउस अरेस्ट होने के बाद घर से बाहर आये शिशिर चतर्वेदी ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया। पैदल मार्च में शामिल होने पहुंचे लोगों ने नूपुर शर्मा का अपना समर्थन देने की बात कही है।

पढ़ें- मुरादाबाद: कानपुर में हुई घटना नूपुर शर्मा की टिप्पणी का नतीजा- लोकतंत्र बचाओ मोर्चा

संबंधित समाचार