भारत, ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता दीपावली तक होने की उम्मीद: पीयूष गोयल

भारत, ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता दीपावली तक होने की उम्मीद: पीयूष गोयल

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उम्मीद जताई है कि भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) इस साल दीपावली तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने सोमवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित 67वें भारत अंतर्राष्ट्रीय परिधान मेले के उद्घाटन के दौरान यह बात कही। गोयल ने कहा कि भारत सरकार …

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उम्मीद जताई है कि भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) इस साल दीपावली तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने सोमवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित 67वें भारत अंतर्राष्ट्रीय परिधान मेले के उद्घाटन के दौरान यह बात कही। गोयल ने कहा कि भारत सरकार कनाडा, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के साथ यह समझौता करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया, इस्राइल और खाड़ी सहयोग परिषद समेत यूरेशिया और ब्राजील ने भारत के साथ एफटीए समझौता करने की रुचि व्यक्त की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, सभी देश भारत के साथ दोस्ती करने के लिए उत्सुक हैं, हम बहुत बड़ा अवसर और वादा करते हैं। हम कनाडा, यूरोपीय संघ, ब्रिटेन के साथ एफटीए समझौते को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया तथा खाड़ी देशों समेत यूरेशिया और ब्राजील ने भी भारत के साथ इस समझौते के लिए रूचि दिखाई है। मुझे उम्मीद है कि भारत और ब्रिटेन के बीच दीपावली तक एफटीए समझौता पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में आज शानदार उछाल, सेंसेक्स 934 अंक पर बंद, निफ्टी 15600 के पार क्लोज