नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी ने सोनिया गांधी को फिर जारी किया समन

नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी ने सोनिया गांधी को फिर जारी किया समन

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में फिर से समन जारी किया और जुलाई के मध्य तक जांच में शामिल होने को कहा। बुधवार को, सोनिया ने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए ईडी को एक पत्र लिखा और पूछताछ को स्थगित करने का अनुरोध …

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में फिर से समन जारी किया और जुलाई के मध्य तक जांच में शामिल होने को कहा। बुधवार को, सोनिया ने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए ईडी को एक पत्र लिखा और पूछताछ को स्थगित करने का अनुरोध किया। कांग्रेस अध्यक्ष के अनुरोध को जांच एजेंसी ने स्वीकार कर लिया।

सूत्रों का कहना है कि कोविड-19 से उभरने के बाद भी सोनिया गांधी की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके चलते वह पूछताछ की कार्रवाई के लिए ईडी कार्यालय में पेश नहीं हो सकतीं। दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाज करा रहीं सोनिया गांधी को सोमवार को छुट्टी दे दी गई थी। 2 जून को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 12 जून को नाक से खून बहने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सोनिया गांधी को पहले 8 जून को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना था, लेकिन उन्होंने अपने कोविड संक्रमण को देखते हुए जांच एजेंसी से समय की मांग की। इसके बाद एजेंसी ने नया समन जारी किया और उन्हें 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा।पांच दिन तक चली पूछताछ में राहुल गांधी से करीब 51 घंटे तक पूछताछ की गई। कोलकाता स्थित डोटेक्स मर्चेडाइज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कुछ लेनदेन के बारे में उनसे सवाल पूछे गए।

ये भी पढ़ें- विधायक शिरसाट ने उद्धव को पत्र लिखकर कहा, पार्टी विधायक अपमानित हो रहे थे, इसलिए एकनाथ शिंदे बागी हुए

 

 

 

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: हादसे में घायल व्यक्ति की बरेली में मौत, चालक पर रिपोर्ट दर्ज
Farrukhabad News: ट्रेन से कटकर प्रशिक्षु शिक्षक की मौत; परिजनों में मची चीख पुकार
Agra News: पति ने नहीं दिलाया पांच रुपये वाला कुरकुरे तो पत्नी नाराज होकर चली गई मायके, मामला पहुंचा पुलिस के पास
Loksabha Elections 2024: पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, शाह-राजनाथ और नायडू समेत ये दिग्गज रहे मौजूद 
Farrukhabad: गंगा में डूबने से छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, जिला प्रशासन की लापरवाही आई सामने
Unnao: चोरों ने महिला को तमंचा दिखाकर घर से पार किए लाखों के जेवरात, पीड़िता ने थाने में दी तहरीर