डेमोक्रेट नेताओं ने गर्भपात के लिए यात्रा करने वाली महिलाओं की मदद का संकल्प लिया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पोर्टलैंड। अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को उन महिलाओं की मदद करने का संकल्प लिया जो गर्भपात कराने के लिए यात्रा करती हैं। देश के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद गर्भपात की प्रक्रिया अवैध हो गई है। कैलिफोर्निया, वाशिंगटन और ओरेगन के डेमोक्रेटिक गवर्नरों ने एक संयुक्त ‘‘बहु-राज्य प्रतिबद्धता’’ जारी करते …

पोर्टलैंड। अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को उन महिलाओं की मदद करने का संकल्प लिया जो गर्भपात कराने के लिए यात्रा करती हैं। देश के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद गर्भपात की प्रक्रिया अवैध हो गई है। कैलिफोर्निया, वाशिंगटन और ओरेगन के डेमोक्रेटिक गवर्नरों ने एक संयुक्त ‘‘बहु-राज्य प्रतिबद्धता’’ जारी करते हुए कहा कि वे रोगियों और देखभाल प्रदाताओं की रक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।

उत्तरी कैरोलिना के डेमोक्रेटिक गवर्नर रॉय कूपर ने राज्य में नवंबर के चुनाव के महत्व पर जोर दिया और कहा, ‘‘डेमोक्रेटिक पार्टी के गवर्नर इस प्रकार के विधेयकों के खिलाफ आखिरी ढाल बनेंगे।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को राष्ट्र से कहा कि नवंबर में राज्य स्तर पर डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत से गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने के प्रयासों को विफल किया जा सकता है। बाइडन ने कहा, ‘‘कांग्रेस को कार्य करना चाहिए और आपके वोट से, आप यह कार्य कर सकते हैं।’’

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने ओरेगन की गवर्नर केट ब्राउन और वाशिंगटन के गवर्नर जे. इंसली के साथ वीडियो के माध्यम से जारी बयान में वेस्ट कोस्ट योजना की घोषणा की। ब्राउन ने कहा, ‘‘कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं या आप कहां से आते हैं, स्वास्थ्य देखभाल की जरूरत वाले किसी भी व्यक्ति को ओरेगन दूर नहीं करता है।’’ इन राज्यों के गर्वनरों ने अपने राज्यों में गर्भपात के संबंध में ‘‘राज्य के बाहर की जांच, पूछताछ और गिरफ्तारी के साथ न्यायिक और स्थानीय कानून प्रवर्तन सहयोग से रक्षा’’ करने का भी वादा किया।

वहीं, कुछ कंपनियों ने प्रजनन देखभाल के वास्ते कर्मचारियों को अन्य राज्यों की यात्रा करने के लिए भुगतान करने में मदद करने की योजना को दोहराया या घोषित किया। वाशिंगटन के अटॉर्नी जनरल बॉब फर्ग्यूसन ने यह भी कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका राज्य ‘‘प्रजनन न्याय के मौलिक अधिकार का उपयोग करने के लिए यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति का स्वागत करेगा।’’ उन्होंने कहा कि वह ‘‘पहले से ही उन चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं जिन पर अन्य राज्यों में मुकदमा चलाए जाने की संभावना है।’’

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने 50 साल पहले के रो बनाम वेड मामले में दिए गए फैसले को पलटते हुए शुक्रवार को गर्भपात के लिए मिले संवैधानिक संरक्षण को समाप्त कर था। इस घटनाक्रम से अमेरिका के लगभग आधे राज्यों में गर्भपात पर प्रतिबंध लगने की उम्मीद है। अदालत का फैसला अधिकतर अमेरिकियों की इस राय के विपरीत है कि 1973 के रो बनाम वेड फैसले को बरकरार रखा चाहिए जिसमें कहा गया था कि गर्भपात कराना या न कराना, यह तय करना महिलाओं का अधिकार है।

धार्मिक नेताओं ने अमेरिका में गर्भपात के फैसले पर दी मिलीजुली प्रतिक्रिया

अमेरिका में धार्मिक लोगों में गर्भपात को लेकर विचारों में भिन्नता है। अमेरिकी उच्चतम न्यायालय द्वारा 1973 के रो बनाम वेड के ऐतिहासिक फैसले को पलटने के बाद धार्मिक नेताओं की प्रतिक्रियाएं मिलीजुली रहीं। जीवन समर्थक गतिविधियों पर कैथोलिक बिशप समिति के अमेरिकी सम्मेलन की अध्यक्षता करने वाले बाल्टीमोर आर्कशिप विलियम ने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि कैथोलिक गिरजाघर में दोनों पक्षों के लोग हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि जब लोगों को यह पता चलता है कि मुश्किल गर्भधारण में महिलाओं की सहायता के लिए गिरजाघर क्या कर रहा है… तो उनके दिल और दिमाग बदलने लगता है।’’ इस फैसले का देश के सबसे बड़े प्रोटेस्टेंट समुदाय दक्षिणी बैपटिस्ट कन्वेंशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष बार्ट बार्बर समेत कई इंजील ईसाई नेताओं ने भी स्वागत किया।

हालांकि, फैसले के बाद 20 से अधिक राज्यों में गर्भपात पर प्रतिबंध लगने की उम्मीद है। एपिस्कोपल गिरजाघर के बिशप के अध्यक्ष माइकल करी सहित कुछ मुख्यधारा के प्रोटेस्टेंट नेताओं ने कहा, ‘‘उन्हें इस फैसले से बहुत दुख पहुंचा है।’’ कई यहूदी संगठनों ने कहा कि फैसला यहूदी परंपराओं का उल्लंघन करता है जो गर्भपात की आवश्यकता को स्वीकार करते हैं। प्रजनन अधिकारों पर मुस्लिम समुदायों के साथ काम करने वाली शिकागो की एक गैर-लाभकारी संस्था हार्ट वीमेन एंड गर्ल्स की सह-संस्थापक नादिया मोहजिर ने फैसले पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘आधे से अधिक अमेरिकी मुसलमान गर्भपात के लिए सुरक्षित पहुंच का समर्थन करते हैं।’’

यहूदी महिलाओं की राष्ट्रीय परिषद की प्रमुख शीला काट्ज ने एक बयान में कहा, ‘‘गर्भपात पर प्रतिबंध के इस फैसले में गर्भवती महिला की तुलना में भ्रूण के जीवन को अधिक महत्व दिया गया है। यह यहूदी कानून और परंपरा और अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता दोनों का उल्लंघन है। अब, ऐसा लगता है कि केवल कुछ लोग ही धार्मिक स्वतंत्रता के हकदार हैं, जो पूरी अवधारणा को अर्थहीन कर देता है।’’ साउथवेस्टर्न बैपटिस्ट थियोलॉजिकल सेमिनरी के अध्यक्ष एडम ग्रीनवे ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें सांसदों से अजन्मे बच्चों की रक्षा करने का आग्रह करना चाहिए। हमें महिलाओं की सहायता करनी चाहिए जो उन्हें जीवन चुनने में मदद करे।’’

ये भी पढ़ें:- नासा का आर्टेमिस 1 मून मिशन टेस्ट लॉन्च के लिए तैयार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज