बरेली: शासन से फटकार के बाद भी नहीं बढ़ रहीं कोरोना जांचें

बरेली: शासन से फटकार के बाद भी नहीं बढ़ रहीं कोरोना जांचें

बरेली, अमृत विचार। एक तरफ कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर कोविड सैंपलिंग लगातार घटती जा रही है। इस समय जिले में स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन बमुश्किल 15 सौ से 2000 लोगों की जांच कर पा रहा है जबकि शासन ने रोजाना कम से कम 5000 कोविड जांच का लक्ष्य दिया …

बरेली, अमृत विचार। एक तरफ कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर कोविड सैंपलिंग लगातार घटती जा रही है। इस समय जिले में स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन बमुश्किल 15 सौ से 2000 लोगों की जांच कर पा रहा है जबकि शासन ने रोजाना कम से कम 5000 कोविड जांच का लक्ष्य दिया है।

कम जांच से नाराज सीएमओ डॉ बलवीर सिंह ने सभी सीएचसी के चिकित्सा प्रभारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही निर्देश दिया है कि कोविड सैंपलिंग बढ़ाई जाए अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रोजाना 3000 आरटीपीसीआर और 2000 एंटीजेन जांचें होना जरूरी हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते जिले में कोरोना की जांच लगातार कम होती जा रही है। इस पर शासन ने नाराजगी जताते हुए सुधार को कहा है।

कोरोना फ्लू कार्नर पर पसर रहा सन्नाटा
जिले में कोविड मरीजों की रोजाना जांच के लिए 300 बेड कोविड अस्पताल स्थित कोरोना फ्लू कार्नर बनाया गया है। बीते दिनों से कोविड संक्रमण के नये मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। बावजूद इसके कार्नर पर सुबह ही सन्नाटा पसर जाता है। दोपहर 3 बजे तक सिर्फ 10 से 15 मरीज ही कोरोना जांच कराने के लिए कार्नर पर पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: गहरे नलकूप पर सरकार दे रही एक लाख की सहायता, जानें कैसे ले सकेंगे फायदा?