अल्मोड़ा: वेतन वृद्धि को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश बरकरार

अल्मोड़ा: वेतन वृद्धि को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश बरकरार

अल्मोड़ा, अमृत विचार। वेतन वृद्धि को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे द्वाराहाट स्थित बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं इंजीनियरिंग कालेज के सुरक्षा कर्मियों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करेगी। तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। वेतन वृद्धि को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे द्वाराहाट स्थित बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं इंजीनियरिंग कालेज के सुरक्षा कर्मियों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करेगी। तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं इंजीनियरिंग कालेज के सुरक्षा कर्मी पिछले 12 दिनों से वेतन वृद्धि की मांग को लेकर संस्थान परिसर में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को भी यहां सुरक्षा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। धरना सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सुरक्षा कर्मी लंबे समय से अल्प वेतन में संस्थान में पूरी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी वेतन वृद्धि की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वक्ताओं ने कहा है कि उन्हें धरना-प्रदर्शन करते हुए 12 दिन व्यतीत हो चुके हैं लेकिन अभी तक किसी ने भी सुरक्षा कर्मचारियों की सुध नहीं ली है। कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो जाती। जब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

सोमवार को धरना सभा में समिति अध्यक्ष भूपाल सिंह बजेठा, दीवान सिंह, आनंद सिंह, इंद्र सिंह, शिवराज सिंह, श्याम सिंह, खीमानंद उपाध्याय, दीवान सिंह राणा, भूपेंद्र सिंह राणा, कुंदन सिंह, गजेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, प्रकाश चंद्र, नवीन रावत, पान सिंह रावत, राजेंद्र सिंह, बीना राणा, पार्वती देवी, बीना रावत, गुड्डी देवी, कुंदन गिरी, श्याम सिंह, नवीन रावत, आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।