ICC Ranking : बाबर ने तोड़ा कोहली का विराट रिकॉर्ड, भारतीयों से आगे निकले पाकिस्तानी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। पाकिस्तानी (Pakistan Cricket Team) कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने बल्लेबाज़ों की टी 20 इंटरनेशनल रैंकिंग के शीर्ष पर सर्वाधिक दिन तक रहने का पूर्व भारतीय कप्तान (Indian Cricket Team) विराट कोहली (Virat Kohli) का विश्व रिकॉर्ड (World Record) तोड़ दिया है। आईसीसी ने ताज़ा रैंकिंग (ICC Rankings) जारी करते हुए कहा कि …

नई दिल्ली। पाकिस्तानी (Pakistan Cricket Team) कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने बल्लेबाज़ों की टी 20 इंटरनेशनल रैंकिंग के शीर्ष पर सर्वाधिक दिन तक रहने का पूर्व भारतीय कप्तान (Indian Cricket Team) विराट कोहली (Virat Kohli) का विश्व रिकॉर्ड (World Record) तोड़ दिया है। आईसीसी ने ताज़ा रैंकिंग (ICC Rankings) जारी करते हुए कहा कि कोहली पिछले दशक में कुल 1,013-दिन तक दुनिया के नंबर-1 टी 20 इंटरनेशनल बल्लेबाज़ थे लेकिन बाबर अब इस संख्या को पार कर गए हैं।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के एक और रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वे आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में सबसे लंबे वक्त तक दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले दशक में अपनी शानदार फॉर्म के दौरान 1,013 दिनों तक टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज रहे थे। बाबर ने कोहली के सर्वाधिक दिनों तक नंबर एक पर रहने के कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तानी कप्तान नंबर एक पर काबिज रहने के सबसे ज्यादा दिनों के मामले में किंग कोहली से आगे निकल गए हैं। मौजूदा वक्त में बाबर टी20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशनल की बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। हाल ही में उन्होंने कहा है कि वे यह उपलब्धि खेल के तीनों फॉर्मेट में हासिल करना चाहते हैं।

आईसीसी के बुधवार को जारी टी20 रैंकिंग्स में भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन को एक स्थान का नुकसान हुआ है। हालांकि वे टॉप 10 में कायम हैं लेकिन वह एक स्थान फिसलकर सातवीं पोजीशन पर पहुंच गए हैं। ईशान को ये नुकसान आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दो मुकाबलों की दो पारियों में सिर्फ 29 रन बनाने के कारण उठाना पड़ा है।

वहीं दो पारियों में 168.85 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाने वाले हैरी टैक्टर को 55 स्थानों का उछाल मिला है, वे 66वें नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज में सर्वाधिक 151 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज दीपक हुडा ने आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। उन्हें 414 स्थानों का उछाल मिला है। ताजा जारी रैंकिंग्स में हुडा दुनिया के 104 नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं।

 

ये भी पढ़ें : तीन देशों की वार्षिक टी20 श्रृंखला की योजना बना रहा है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित समाचार