बेटी ईशा अंबानी को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रहे मुकेश अंबानी, बेटे को भी दिया तोहफा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। एशिया के सबसे अमीर परिवार अंबानी फैमिली (Ambani Family) अपने उत्तराधिकारियों के हाथों में जिम्मेदारियों को सौंपने का सिलसिला शुरू कर चुका है। रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी अब अपनी विरासत को अपने बच्चों के हाथों में सौंप रहे हैं। मंगलवार को मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) के चेयरपर्सन पद से …

मुंबई। एशिया के सबसे अमीर परिवार अंबानी फैमिली (Ambani Family) अपने उत्तराधिकारियों के हाथों में जिम्मेदारियों को सौंपने का सिलसिला शुरू कर चुका है। रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी अब अपनी विरासत को अपने बच्चों के हाथों में सौंप रहे हैं।

मंगलवार को मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) के चेयरपर्सन पद से इस्तीफा दे दिया और अपने बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) के हाथों में जियो की कमान सौंप दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मुकेश अंबानी अब वो अपनी बेटी ईशा अंबानी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी कर रहे हैं।

दुनिया के सबसे अमीर बिजनसमैनों में से एक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) को रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) की कमान सौंपी जा रही है। वह रिटेल बिजनेस की चेयरमैन होंगी। दो दिन पहले 27 जून को ही जियो की बोर्ड मीटिंग में आकाश अंबानी को जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के बोर्ड ने चेयरमैन नियुक्त किया था। इन नियुक्तियों से साफ है कि मुकेश अंबानी अपने साम्राज्य को अगली पीढ़ी को सौंपने के प्लान पर अब तेजी से काम कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ईशा अंबानी के चेयरमैन बनने की घोषणा बुधवार को हो सकती है। ईशा वर्तमान में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर हैं। ईशा ने येल और स्टेनफोर्ड से पढ़ाई की है। 2015 में उन्होंने फैमिली बिजनेस जॉइन किया था। वह जियो प्लेटफॉर्म्स, जियो लिमिटेड के बोर्ड में भी शामिल हैं। उनकी शादी दिसंबर 2018 में कारोबारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई थी।

ये भी पढ़ें : सफलता का ताज तिलक : मुकेश अंबानी ने मानी थी बेटे आकाश की ये सलाह, तब लॉन्च हुआ था Reliance Jio

संबंधित समाचार