रुद्रपुर: नशे के इंजेक्शन के साथ एसओजी टीम ने एक युवक को दबोचा

रुद्रपुर: नशे के इंजेक्शन के साथ एसओजी टीम ने एक युवक को दबोचा

रुद्रपुर, अमृत विचार। नशे के इंजेक्शन बेच रहे एक युवक को एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से टीम को कुल 155 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए है। साथ ही करीब 14 हजार रुपये, एक डायरी व बाइक भी पुलिस को बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट …

रुद्रपुर, अमृत विचार। नशे के इंजेक्शन बेच रहे एक युवक को एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से टीम को कुल 155 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए है। साथ ही करीब 14 हजार रुपये, एक डायरी व बाइक भी पुलिस को बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलिस के अनुसार एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट अपनी टीम के साथ जा रहे थे। जब वह शिवनगर तिराहे के पास पहुंचे तो देखा कि बाइक सवार युवक किनारे खड़ा है और उसके आसपास काफी भीड़ लगी हुई थी। पुलिस की गाड़ी को देख वहां लगी भीड़ तितर-बितर हो गई। बाइक सवार अपना सामान समेटकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे एसओजी टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास एक थैले में कुल 155 नशे के इंजेक्श मिले।

पूछताछ में उसने अपना नाम आई ब्लॉक, थाना ट्रांजिट कैंप निवासी सूरज वैद्य बताया। उसने बताया कि वह यह नशे के इंजेक्शन नारायण कॉलोनी निवासी सुरजीत से खरीदकर लाया है। उन्हें यहां नशेड़ियों को बेच रहा था। टीम ने उसके पास से कुल 14070 रुपये नकद और एक डायरी जिसमें इंजेक्शन बेचे जाने का हिसाब लिखा था, बरामद की। साथ ही पुलिस ने उसकी बाइक भी जब्त कर ली। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली और उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।