करण जौहर की इस फिल्म को सामंथा ने ठहराया शादी टूटने का जिम्मेदार! डायरेक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्रियों में शामिल सामंथा रूथ प्रभु को हिंदी सिनेमा जगत में भी काफी पसंद किया जाता है। खासतौर पर हिंदी बेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ और साउथ की चर्चित फिल्म ‘पुष्पा’ के सॉन्ग ‘ओ अंटावा’ ने तो सामंथा की फैन फॉलोइंग को कई गुना बढ़ा दिया है। अब …

मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्रियों में शामिल सामंथा रूथ प्रभु को हिंदी सिनेमा जगत में भी काफी पसंद किया जाता है। खासतौर पर हिंदी बेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ और साउथ की चर्चित फिल्म ‘पुष्पा’ के सॉन्ग ‘ओ अंटावा’ ने तो सामंथा की फैन फॉलोइंग को कई गुना बढ़ा दिया है।

अब आलम यह है कि सामंथा के फैंस उनसे जुड़ी हर खबर से अपडेट रहना चाहते हैं, फिर चाहें वो प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हो या पर्सनल। तभी जब कुछ वक्त पहले समांथा से नागा चैतन्य से तलाक लेने का ऐलान किया तो फैंस को झटका लगा था। सामंथा के फैंस तो अब तक चाहते हैं कि एक्ट्रेस और नागा फिर से एक हो जाएं, हालांकि अब ये नामुमकिन सा लगता है। तलाक के अनाउंसमेंट के बाद से न तो सामंथा ने कभी इस बारे में खुलकर बात की और ना ही कभी नागा ने इस बारे में कोई बयान दिया, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया है कि शादीशुदा जिंदगी अन हैप्पी क्यों होती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

दरअसल, सामंथा जल्द ही करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ में नजर आने वाली हैं। जिसका एक प्रोमो करण ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस प्रोमो में सामंथा शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करती दिख रही हैं। प्रोमो में एक्ट्रेस कहती हैं, ‘अन हैप्पी मैरिज की वजह आप खुद होते हैं। आप जिंदगी को K3G (कभी खुशी कभी ग़म) की तरह देखते हैं, लेकिन असल जिंदगी ‘केजीएफ’ की तरह होती है।’ सामंथा की बात सुनकर करण को भी हंसी आ जाती है।

आपको बता दें कि ‘कॉफी विद करण 7’ के इस प्रोमो में उन गेस्ट की झलक भी दिखा दी है जो इस सीजन में नजर आने वाले हैं। करण के शो में इस बार आलिया, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, सामंथा रूथ प्रभु, अनन्या पांडे, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, अनिल कपूर और वरुण धवन नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:-सामंथा के ‘ऊं अंटावा’ गाने से इंस्पायर हुए दबंग खान, एक्ट्रेस ने रीट्वीट किया वीडियो

संबंधित समाचार