शादी से पहले ‘सेक्स’ और ‘प्रेग्नेंसी’ पर दीया मिर्जा ने कही ये बात, बोलीं- यह एक पर्सनल च्वॉइस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। दीया मिर्जा बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने साल 2001 में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और इसके बाद उन्होंने ‘दीवानापन’, ‘तुमको ना भूल पायेंगे’, ‘दम’, ‘दीवानापन’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘तुमसा नहीं देखा- ए लव स्टोरी’, ‘परिणीता’ और ‘थप्पड़’ जैसी कई सुपरहिट …

मुंबई। दीया मिर्जा बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने साल 2001 में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और इसके बाद उन्होंने ‘दीवानापन’, ‘तुमको ना भूल पायेंगे’, ‘दम’, ‘दीवानापन’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘तुमसा नहीं देखा- ए लव स्टोरी’, ‘परिणीता’ और ‘थप्पड़’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

हाल ही में एक इंटरव्यू में, दीया ने बात की कि वह शादी से पहले सेक्स और प्रेग्नेंसी के बारे में क्या सोचती हैं।

फरवरी 2021 में दीया ने बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी की और अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। उस समय, दीया सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल हुई थीं।

अब उन्होंने कहा कि शादी से पहले यौन संबंध और गर्भावस्था एक पर्सनल च्वॉइस है। एक्ट्रेस कहा, मुझे लगता है कि जब पर्सनल च्वॉइस और पर्सनल च्वॉइस की पावर की बात आती है, तो इसे केवल वही लोग फॉलो कर सकते हैं, जिनके पास पर्सनल ऑप्शन होते हैं और वह धमकियों और चुनाव करने से डरते नहीं हैं, जो आपको एक व्यक्ति के रूप में चाहिए।

उतने प्रोगेसिव हैं नहीं जितना सोचते हैं

दीया ने कहा कि जहां कई लोग शादी से पहले यौन संबंध या प्रेग्नेंट या किसी अन्य चीजों पर उल्टी सोच रखते हैं। वहीं ऐसे भी काफी लोग हैं जो जानते हैं कि यह एक पर्सनल च्वॉइस है और अगर वे इसे चुनते हैं तो लोगों को इसे करने का अधिकार है। एक्ट्रेस ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हम उतने प्रगतिशील हैं जितना हम सोचते हैं या जैसा हम खुद को समझते हैं।

पढ़ें-4 जुलाई से स्टार प्लस ला रहा नई पेशकश ‘आनंदीबा और एमिली’

संबंधित समाचार