बाराबंकी: स्वच्छ भारत अभियान पर छात्रों में हुई प्रतियोगिता, पेंटिंग के माध्यम से बच्चों ने अपने मनोभावों को कागज पर उकेरा
बाराबंकी। सत्यप्रेमी नगर स्थित वारिस चिल्ड्रेंस एकेडमी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को स्वच्छ भारत अभियान विषय पर पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 350 विद्यार्थियों ने पेंटिंग के माध्यम से अपने मनोभावों को कागज पर उकेरा। मुख्य अतिथि व भारत पेट्रोलियम के यूपी हेड आशुतोष गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता मिशन भारत मे …
बाराबंकी। सत्यप्रेमी नगर स्थित वारिस चिल्ड्रेंस एकेडमी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को स्वच्छ भारत अभियान विषय पर पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 350 विद्यार्थियों ने पेंटिंग के माध्यम से अपने मनोभावों को कागज पर उकेरा। मुख्य अतिथि व भारत पेट्रोलियम के यूपी हेड आशुतोष गुप्ता ने कहा कि
स्वच्छता मिशन भारत मे जन आंदोलन बन गया है।उन्होंने नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों की पेंटिंग व निबंध लेखन की सराहना की।पेंटिंग प्रतियोगिता में अल्फिया, अनामिका,ध्रुविका एवं शाम्भवी प्रथम रहीं जबकि निबंध लेखन में विप्रार्क बाजपेई,यश प्रताप सिंह,महक अंसारी व श्रेया रस्तोगी विजेता घोषित की गई।

द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में निमिषा, फहद,मान्या, नित्या, ऐश्वर्या, अर्पिता, सक्षम मिश्रा, रुबिया अंसारी,फलक व खुशी शामिल रहे।सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को विभिन्न प्रजाति के पौधे व अन्य सांत्वना पुरुष्कार भी दिए गए। सन्चालन रमाकांत रस्तोगी ने किया। इस अवसर पर भारत पेट्रोलियम के प्रादेशिक प्रबंधक राजर्षि मुखर्जी, प्रीति जैन,कपिल कुसुमेश,प्रधानाचार्य कमलेश शुक्ल,रघुवर दयाल द्विवेदी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: समाज निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले 400 स्वच्छता प्रहरियों को मिला सम्मान
