Polydactyly : MP में एक शख्स और 3 बच्चों को दुर्लभ बीमारी, हाथ-पैर में 28 उंगलियां

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर में जिले के एक आदमी और उसके तीन बच्चों में जिनके हाथों और पैरों की उंगलियां या तो 24 हैं या फिर 28 हैं। ये उंगलियां पैर के उंगलियों जैसी दिखती हैं। सबसे बड़ी बात ये कि उंगलियां हड्डियों से जुड़ी हैं। ऐसा एक दुर्लभ बीमारी की वजह से हुआ …

भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर में जिले के एक आदमी और उसके तीन बच्चों में जिनके हाथों और पैरों की उंगलियां या तो 24 हैं या फिर 28 हैं। ये उंगलियां पैर के उंगलियों जैसी दिखती हैं। सबसे बड़ी बात ये कि उंगलियां हड्डियों से जुड़ी हैं। ऐसा एक दुर्लभ बीमारी की वजह से हुआ है। मध्य प्रदेश में यह पहला मामला है।

जबकि सामान्य व्यक्ति की हाथ-पैरों की उंगलियां 20 होती है। आसपास में लोग इस पूरे परिवार को छंगा कहकर बुलाते हैं। इसकी वजह से व्यक्ति और तीनों बच्चों को खाने-पीने से लेकर अन्य क्रियाओं में दिक्कत होती है। हालांकि, ऑपरेशन के बाद ये बीमारी ठीक होगी या नहीं।

जिला अस्पताल के सर्जन डॉ मनोज चौधरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कि आमतौर पर, ऐसे मामले पॉलीडेक्टली होते हैं। लेकिन उनके परिवार की उंगलियों की पूरी लंबाई हड्डियों से जुड़ी हुई है। यह बेहद असामान्य है और इसका अध्ययन किया जाना चाहिए।

जिला अस्पताल के सर्जन डॉ मनोज चौधरी के मुताबिक यह 10,000 जीवित जन्मों में से 1-3 में देखा जाता है। इस तरह की बीमारी आमतौर पर जीन उत्परिवर्तन के कारण होता है।जिला अस्पताल के सर्जन का कहना है कि पॉलीडैक्टली (Polydactyly) का यह दुर्लभ मामला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जर्मनी की यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रीबर्ग एंड इंपीरियल कॉलेज में हाल ही में एक रिसर्च किया है, इस रिसर्च में बताया गया है कि किसी व्यक्ति के हाथ या पैर में यदि 5 की जगह 6 उंगलियां है तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं होता कि वो व्यक्ति किसी बीमारी से ग्रसित है। इसे वैज्ञानिक भाषा में पॉलिडेक्टिली कहा जाते हैं।

ये भी पढ़ें : Video : मछुआरों के जाल में फंसी इतनी लंबी मछली, क्रेन के सहारे निकालनी पड़ी बाहर

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज