अयोध्या: सावन का दूसरा सोमवार कल, शिवभक्तों का उमड़ा सैलाब, मंदिरों व शिवलायों की बढ़ाई गई सुरक्षा

अयोध्या: सावन का दूसरा सोमवार कल, शिवभक्तों का उमड़ा सैलाब, मंदिरों व शिवलायों की बढ़ाई गई सुरक्षा

अयोध्या। अयोध्या में कांवड़ियों का आना शुरू हो गया है। नागेश्वरनाथ व भगवान शिव के अन्य मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सरयू के घाटों पर पुलिस लगातार गश्त करती रहेगी। गलियां हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारों से गूंज रही हैं। सावन के दूसरे सोमवार को देखते …

अयोध्या। अयोध्या में कांवड़ियों का आना शुरू हो गया है। नागेश्वरनाथ व भगवान शिव के अन्य मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सरयू के घाटों पर पुलिस लगातार गश्त करती रहेगी। गलियां हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारों से गूंज रही हैं। सावन के दूसरे सोमवार को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

आस्था का यह जनसैलाब रामनगरी में 2 साल बाद उमड़ पड़ा है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के आलावा बिहार और नेपाल से शिव भक्त राम नगरी पहुंच कर सरयू स्नान कर, नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर सरयू से कावड़ लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे हैं। अयोध्या धाम में कावड़ियों की लाखों की भीड़ जुटने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। जनपद में 38 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। मेला क्षेत्र में भी 3 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

जनपद के अलावा बाराबंकी, सुल्तानपुर, गोंडा, अमेठी व अंबेडकरनगर जनपद की सीमा पर भी मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। नागेश्वर नाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी व अयोध्या मेला क्षेत्र घाट पर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही भारी संख्या में पीएसी पुलिस बल को भी लगाया गया है। अयोध्या सीओ राजेश तिवारी ने कहा कि नागेश्वरनाथ सहित अयोध्या की तमाम मंदिरों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। घाटों पर भी पुलिस बल तैनात रहेगा।

यह भी पढ़ें:-बरेली: अव्यवस्थाओं के बीच कैसे होगी कांवड़ यात्रा ? नाथनगरी में शिवभक्तों की राह में रोड़े

ताजा समाचार

Kanpur: पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने जायरीनों को बनाया निशाना; बंधक बनाकर की लूटपाट
PM modi ayodhya visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या, रामलला का दर्शन कर शुरू करेंगे रोड शो
'भाजपा ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें मोदी', ममता ने बोला हमला
Hamirpur में पति ने पार की वहशीपन की सारी हदें...पत्नी के सीने में पेचकस से गोदा अपना नाम, प्लास से नोचे नाखून
पीलीभीत: छत से गिरकर चली गई महिला की जान, रातभर परिवार रहा अंजान...सुबह सड़क पर मिला शव तो उड़ गए होश 
Kanpur: युवक ने इंस्टाग्राम पर महिला से की थी दोस्ती, फिर पीटकर किया अधमरा, पीड़िता ने तोड़ा दम