Kanwar Yatra 2022: मुख्यमंत्री योगी ने हेलीकॉप्टर से की कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा, कांवड़ रूट का भी किया निरीक्षण
बागपत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद,मेरठ,बागपत और मुजफ्फरनगर में जारी कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान कांवड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्प बरसाये गये। गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से हेलीकाप्टर पर सवार होकर योगी ने मेरठ के औघड़नाथ मंदिर,बागपत में पूरा महादेव मंदिर, मुजफ्फरनगर में शिव चौक और …
बागपत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद,मेरठ,बागपत और मुजफ्फरनगर में जारी कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान कांवड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्प बरसाये गये। गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से हेलीकाप्टर पर सवार होकर योगी ने मेरठ के औघड़नाथ मंदिर,बागपत में पूरा महादेव मंदिर, मुजफ्फरनगर में शिव चौक और गाजियाबाद में दुग्धेश्वरनाथ मंदिर की ओर उमड़ रही कांवड़ियों की भीड़ का अवलोकन किया।
इस मौके पर बागपत और मेरठ जिला प्रशासन ने कांवडियों के जत्थों पर हेलीकाप्टर से फूल बरसा कर स्वागत किया। पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार को योगी के हवाई सर्वेक्षण का कांवड़ियों ने योगी जिंदाबार के नारे लगाकर स्वागत किया। इस दौरान योगी ने हाथ हिलाकर कांवड़ियों का अभिवादन किया। इससे पहले योगी ने कांवड़ यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को कांवड़ यात्रा को सुगम और सुविधा से युक्त बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
यह भी पढ़ें:-यूपी: मुख्यमंत्री योगी के ‘एक्शन’ के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग में तबादलों का खेल भी जारी
