हर घर तिरंगा: पीएम मोदी ने बदली अपनी DP, देशवासियों से कही ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पर डीपी बदल दी और अब उस जगह तिरंगे की तस्वीर नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने सभी देशवासियों से भी बदलने की अपील की। पीएम मोदी ने अपनी डीपी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को मजबूती देने …

नई दिल्ली। हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पर डीपी बदल दी और अब उस जगह तिरंगे की तस्वीर नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने सभी देशवासियों से भी बदलने की अपील की।

पीएम मोदी ने अपनी डीपी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को मजबूती देने के लिए बदली है। फेसबुक पर डीपी बदलते हुए PM मोदी ने लिखा,’आज 2 अगस्त का दिन विशेष है। ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश #HarGharTiranga जैसे सामूहिक आंदोलन के लिए तैयार है। मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल दी है और आप सभी से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं।

बता दें कि पीएम मोदी ने 31 जुलाई को अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 91वें एपिसोड में भी लोगों से अपनी डीपी बदलकर तिरंगा लगाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस नेताओं में होड़ जारी, मोइली ने सुझाया ये नाम

संबंधित समाचार