58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना… बंगाल के बाद अब महाराष्ट्र में मिला काला कैश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद अब आयकर विभाग भी एक्शन मूड में आ गया है। जहां बंगाल के बाद अब महाराष्ट्र में काला कैश मिला है। आयकर विभाग ने जालना और औरंगाबाद में छापेमारी की। ये छापेमारी औरंगाबाद में एक बिल्डर और जालना में एक स्टील उत्पादन करने वाली कंपनियों के मालिक के यहां …

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद अब आयकर विभाग भी एक्शन मूड में आ गया है। जहां बंगाल के बाद अब महाराष्ट्र में काला कैश मिला है। आयकर विभाग ने जालना और औरंगाबाद में छापेमारी की। ये छापेमारी औरंगाबाद में एक बिल्डर और जालना में एक स्टील उत्पादन करने वाली कंपनियों के मालिक के यहां हुई है।

इस छापेमारी में आयकर विभाग ने 58 करोड़ रुपये कैश  और 32 किलो सोना,हीरे-मोती के दाने बरामद किए है। इस कैश को गिनने में आयकर विभाग को 13 घंटे लग गए।

जानकारी के अनुसार जालना में जिन कंपनियों के मालिक के यहां छापेमारी की है वो 1 से 8 अगस्त के बीच की है। आयकर विभाग ने SRJ Peety Steels Pvt. Ltd और Kalika Steel Alloys Pvt. Ltd  कंपनियों में छापेमारी की। इस छापेमारी में आयकर विभाग को 390 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया।

कैश गिनने में लगे 13 घंटे
इस रेड में मिले कैश को जालना के स्टेट बैंक में ले जाकर गिना गया है। सुबह 11 बजे कैश गिनने का काम शुरू हुआ जो रात 1 बजे तक चला। आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि जालना के 4 स्टील कंपनी के व्यवहार में अनियमितता है। इसके बाद विभाग एक्शन में आया और छापेमारी की।

ये भी पढ़ें- महंगाई, बेरोजगारी को लेकर राहुल-प्रियंका का पीएम मोदी पर हमला, कही ये बड़ी बात

संबंधित समाचार