कुमाऊं में 14 अगस्त को बारिश के आसार, 17 अगस्त से फिर आएगी तेजी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों बारिश में कुछ कमी आने से मौसम में गर्मी और उमस का एहसास हो रहा है। अगस्त के शुरुआती चार दिनों में अच्छी बारिश हुई। पांच अगस्त से मानसून कमजोर पड़ने से बारिश में कमी देखी गई। एक बार फिर बारिश में तेजी आने के आसार बने हुए हैं। ऐसे …

हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों बारिश में कुछ कमी आने से मौसम में गर्मी और उमस का एहसास हो रहा है। अगस्त के शुरुआती चार दिनों में अच्छी बारिश हुई। पांच अगस्त से मानसून कमजोर पड़ने से बारिश में कमी देखी गई। एक बार फिर बारिश में तेजी आने के आसार बने हुए हैं। ऐसे में गर्मी से राहत के साथ ही धान की फसल के लिए यह बारिश वरदान साबित होगी।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 13 अगस्त को कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। 14 अगस्त को कुमाऊं के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है। बागेश्वर जिले में कहीं कहीं पर भारी वर्षा हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में कहीं कहीं गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। 15 अगस्त से बारिश में तेजी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 17 अगस्त से मानसून के फिर से मजबूत होने की संभावना जताई है।

संबंधित समाचार