फतेहपुर: फ्लिपकार्ट ऑफिस में बाइक सवार बदमाशों ने डाला डाका, तमंचे के बल पर की लाखों की लूट
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में हथियारबंद लुटेरों ने ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट के दफ्तर में धावा बोलकर 18 लाख 81 हजार रूपये लूट लिये। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात बाइक सवार छह बदमाशों ने सिविल लाइंस स्थित ई-कामर्स कंपनी के दफ्तर पर उस समय …
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में हथियारबंद लुटेरों ने ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट के दफ्तर में धावा बोलकर 18 लाख 81 हजार रूपये लूट लिये।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात बाइक सवार छह बदमाशों ने सिविल लाइंस स्थित ई-कामर्स कंपनी के दफ्तर पर उस समय धावा बोला जब कर्मचारी दिन भर का एकत्र किया हुआ कैश गिन रहे थे। लुटेरों ने कर्मचारियों को तमंचे का भय दिखा कर सारा पैसा थैले में भर लिया और फरार हो गये।
उन्होने बताया कि कंपनी के दफ्तर में लगे आठ सीसीटीवी कैमरों में डकैती का वारदात कैद हो गयी है। लुटेरो की पहचान और उनकी धरपकड़ के लिये पुलिस की छह टीमें गठित की गयी है और जल्द ही लुटरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
पढ़ें-रायबरेली: कार सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई से सरेराह की लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस
