भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने पूर्व क्रिकेटर मिताली राज से भेंट की
हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने शनिवार को यहां पूर्व क्रिकेटर मिताली राज से भेंट की। नड्डा एक दिन के दौरे पर तेलंगाना आए हैं। भाजपा सूत्रों ने बताया कि यह मुलाकात पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत हुई। नड्डा ने ट्वीट किया, “पूर्व क्रिकेटर मिताली राज के साथ अच्छी …
हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने शनिवार को यहां पूर्व क्रिकेटर मिताली राज से भेंट की। नड्डा एक दिन के दौरे पर तेलंगाना आए हैं। भाजपा सूत्रों ने बताया कि यह मुलाकात पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत हुई। नड्डा ने ट्वीट किया, “पूर्व क्रिकेटर मिताली राज के साथ अच्छी मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने मोदी जी द्वारा दिए गए व्यक्तिगत समर्थन और मार्गदर्शन की सराहना की।” राज ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के वो चीफ जस्टिस जिनका सबसे छोटा रहा कार्यकाल, देखिए लिस्ट
