छत्तीसगढ़: फांसी के फंदे पर लटका मिला युवा व्यवसायी का शव, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवा व्यवसायी का शव उसके ही घर में फांसी पर लटका हुआ मिला है। बता दें व्यवसायी अपने परिवार वालों से अलग पत्नी के साथ रहता था। एक साल पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। …

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवा व्यवसायी का शव उसके ही घर में फांसी पर लटका हुआ मिला है। बता दें व्यवसायी अपने परिवार वालों से अलग पत्नी के साथ रहता था। एक साल पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं व्यवसायी की खुदकुशी का कारण अभी साफ नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: युवती को घर में अकेला देख घुसा युवक, रेप करने के बाद जान से मारने की धमकी

जानकारी के मुताबिक, 30 वर्षीय बालको निवासी विवेक तंबोली गोकुल नगर क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड एमआईजी में अपनी पत्नी के साथ किराये पर रहता था। उसकी निहारिका में रवि शंकर रोड पर दुकान है। जबकि पत्नी एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है। मंगलवार को विवेक की पत्नी रोज की तरह स्कूल गई हुई थी। घर में विवेक अकेला था। उसकी पत्नी ने दोपहर में विवेक को कई बार कॉल किया, लेकिन उसेन कॉल रिसीव नहीं की।

तो पत्नी को लगा कि विवेक सो रहा होगा, लेकिन जब शाम तक भी बात नहीं हुई तो उसने पड़ोसियों को कॉल कर देखने के लिए कहा। पड़ोसी वहां पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी जब जवाब नहीं मिला तो पड़ोसी अंदर कूद कर गए। वहां फंदे से विवेक का शव लटक रहा था। इस पर उन्होंने डायल-112 को कॉल कर इसकी जानकारी दी। वहीं पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- हसदेव में विरोध के बीच कोयला खदान के लिए पेड़ों की कटाई शुरू, ग्रामीणों को हिरासत में लिया