बरेली: मीनाक्षी जौहरी बनीं करवा क्वीन, रजनी को मिला बेस्ट ड्रेस का खिताब

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की ओर से रजत विहार में करवाचौथ उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री चित्रगुप्त की वंदना से हुआ। करवाचौथ उत्सव पर नृत्य, गायन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। जिसके बाद करवा क्वीन का चुनाव किया गया। करवा क्वीन का ताज मीनाक्षी जौहरी के सिर पर सजा। बेस्ट ड्रेस …

बरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की ओर से रजत विहार में करवाचौथ उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री चित्रगुप्त की वंदना से हुआ। करवाचौथ उत्सव पर नृत्य, गायन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। जिसके बाद करवा क्वीन का चुनाव किया गया। करवा क्वीन का ताज मीनाक्षी जौहरी के सिर पर सजा। बेस्ट ड्रेस का पुरस्कार रजनी सक्सेना को मिला।

इस दौरान चित्रांश ममता जौहरी व पूनम सक्सेना ने बताया कि चित्रांश महासभा महिला संभाग समय -समय पर समाज सेवा गरीब बस्तियों में जाकर भोजन व वस्त्र वितरण करती रहती है। इस अवसर पर प्रतिभा जौहरी, ममता जौहरी,पूनम सक्सेना, नीलम,रजनी,शिखा,मीनाक्षी, नीतू जोहरी,नेहा सक्सेना ,सीमा, ज्योति ,विनीता, उषा सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: पीईटी परीक्षा के लिए लगाई गईं अतिरिक्त बसें भी पड़ी कम, भटकते रहे अभ्यर्थी

संबंधित समाचार