हल्द्वानी: शराबी पड़ोसी ने महिला को पीटा, कपड़े फाड़े
हल्द्वानी, अमृत विचार। शराब पीकर पड़ोसी ने एक महिला को बुरी तरह पीट दिया और उसके कपड़े फाड़ डाले। बचाव में पहुंचे महिला के भाई को भी पड़ोसी ने पीट दिया। महिला की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मुखानी निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि पड़ोस …
हल्द्वानी, अमृत विचार। शराब पीकर पड़ोसी ने एक महिला को बुरी तरह पीट दिया और उसके कपड़े फाड़ डाले। बचाव में पहुंचे महिला के भाई को भी पड़ोसी ने पीट दिया। महिला की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मुखानी निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति आए दिन शराब पीकर उसके चरित्र पर अंगुली उठाता है और बेटियों को गालियां देता है। आरोप है कि बीती 25 अक्टूबर रात पड़ोसी ने भाई के घर की छत पर शराब पी और बोतल वहीं फेंक दी। बोतल की आवाज सुनकर महिला छत पर पहुंची तो पड़ोसी ने बाल पकड़ कर उसे खींच लिया। उसे पीटा और कपड़े फाड़ दिए। शोर सुनकर महिला का भाई मौके पर पहुंचा तो उसे भी पड़ोसी ने बुरी तरह पीट डाला। मुखानी पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी पड़ोसी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
