हल्द्वानी: सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी,अमृत विचार। सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। हिम्मतपुर तल्ला हरिपुर नायक निवासी प्रकाश चंद्र भट्ट (36) पुत्र स्व.कैलाश चंद्र भट्ट यहां अपनी मां प्रेमा व छोटे भाई नवीन के साथ रहते थे। जबकि बड़े …

हल्द्वानी,अमृत विचार। सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

हिम्मतपुर तल्ला हरिपुर नायक निवासी प्रकाश चंद्र भट्ट (36) पुत्र स्व.कैलाश चंद्र भट्ट यहां अपनी मां प्रेमा व छोटे भाई नवीन के साथ रहते थे। जबकि बड़े भाई राजेश पेरिस में रहते हैं। प्रकाश के चचेरे भाई कृष्ण मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकाश सिटी मॉल में काम करते थे और बीती 31 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे वह काम से घर लौट रहे थे।

मॉल के पास हनुमान मंदिर के सामने स्कूटी सवार प्रकाश हादसे का सवार हो गया। एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें सड़क किनारे पड़ा देखा। प्रकाश के मोबाइल में मौजूद सिटी मॉल के एक कर्मचारी के नंबर पर फोन कर जानकारी दी और प्रकाश को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान प्रकाश की मौत हो गई।

संबंधित समाचार