T20 WC 2022 : ‘अब तो वर्ल्ड कप पक्का!’, भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल में फील्ड अंपायर होंगे कुमार धर्मसेना और पॉल रीफेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में होने वाले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में कुमार धर्मसेना और पॉल रीफेल मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को मैच अधिकारियों की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। इस बीच भारतीय फैंस के लिए राहत की खबर ये है कि …

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में होने वाले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में कुमार धर्मसेना और पॉल रीफेल मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को मैच अधिकारियों की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। इस बीच भारतीय फैंस के लिए राहत की खबर ये है कि अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो टीम इंडिया के मैच में अंपायरिंग नहीं करेंगे, सोशल मीडिया पर फैंस इसको लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर मज़े इस बात के लिए जा रहे हैं कि रिचर्ड कैटलबोरो पिछले कुछ आईसीसी इवेंट्स में जब भी भारत के मैच में फील्ड अंपायर बने हैं, तब रिचर्ड कैटलबोरो टीम इंडिया के लिए अनलकी साबित हुए हैं। इनमें 2014 टी-20 वर्ल्ड कप, 2015 वनडे वर्ल्ड कप, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप 2016, 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले भी शामिल हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को होने वाले इस मैच के तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी होंगे। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच नौ नवंबर को सिडनी में होने वाले पहले सेमीफाइनल में मारियास इरासमुस और रिचर्ड इलिंगवर्थ मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे, जबकि रिचर्ड केटलबोरो तीसरे अंपायर होंगे। फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। आईसीसी ने बयान में कहा,‘‘ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 13 नवंबर को होने वाले फाइनल के लिए अंपायरों की नियुक्ति सेमीफाइनल के परिणाम आने के बाद की जाएगी।

फील्ड अंपायर: कुमार धर्मसेना और पॉल रिफेल

  • थर्ड अंपायर: क्रिस गैफनी
  • फोर्थ अंपायर: रोड टकर
  •  मैच रेफरी: डेविड बून

सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल-

  • न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1.30 बजे)
  • भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1.30 बजे)

सेमीफाइनल में पहुंची हैं ये टीमें

  • ग्रुप-1: न्यूजीलैंड, इंग्लैंड
    ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान

ये भी पढ़ें : आईओए ने चुनाव से पहले आठ दिग्गज खिलाड़ियों के मांगे आवेदन, रखी ये शर्त

 

संबंधित समाचार