अमरोहा : आरोपी छात्रों को कोर्ट में पेश करने ले जाते वक्त परिजनों का हंगामा, तीन महिलाएं हिरासत में

पुलिस व परिजनों में नोकझोंक व धक्का-मुक्की, तीन महिलाओं को लिया हिरासत में, कॉलेज में विद्यार्थियों के दो गुटों में मंगलवार को हुई थी मारपीट

अमरोहा : आरोपी छात्रों को कोर्ट में पेश करने ले जाते वक्त परिजनों का हंगामा,  तीन महिलाएं हिरासत में

हसनपुर (अमरोहा),अमृत विचार। कॉलेज में मंगलवार को हुई छात्रों के दो गुटों में मारपीट के बाद आरोपी छात्रों का अस्पताल में मेडिकल के बाद पुलिस न्यायालय के समक्ष पेश ले जा रही थी तो उनके परिजनों ने पुलिस की गाड़ी  रोककर अस्पताल परिसर में हंगामा किया। इसको लेकर परिजनों व पुलिस में तीखी नोकझोंक व धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है।

हसनपुर में मुलजिमों को कोर्ट लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी का महिलाओं ने घेराव कर वहां हंगामा खड़ा कर दिया। महिलाओं की पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई। हंगामे के दौरान कोतवाली पुलिस ने तीन महिलाओं को हिरासत में  लिया है।  बता दें कि मंगलवार को नगर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

चिकित्सकों ने दो की  गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां से उन्हें मेरठ रेफर किया गया है। मारपीट के मामले कोतवाली पुलिस ने आठ छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें चेतन पुत्र रामचन्द्र निवासी मोहल्ला राजपूत कॉलोनी, रोबिन पुत्र चन्द्रकिशोर निवासी ग्राम चकौरी, मुकुल पुत्र किशोर कुमार निवासी मोहल्ला खैवान, हिमांशु पुत्र सुभाष सिंह निवासी मोहल्ला होलीवाला, शोएब पुत्र अरशद निवासी मोहल्ला खैवान लाल मस्जिद, शादान पुत्र लुकमान निवासी मोहल्ला लालबाग ऊंचा, समीर पुत्र मकसूद निवासी मोहल्ला लाल बाग और मोहम्मद हमजा पुत्र मोहम्मद नकी निवासी मोहल्ला लालबाग कस्बा व थाना हसनपुर अमरोहा शामिल हैं। गुरुवार देर शाम तक नगर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समझौते की वार्ता चलती रही, लेकिन सफलता प्राप्त नहीं हुई।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : साइबर ठगी का गिरोह चलाने वाले जीजा-साले समेत छह आरोपियों को जेल