प्रतापगढ़: काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हादसे के बाद आधे घंटे खड़ी रही पंजाब मेल ट्रेन

रानीगंज/प्रतापगढ़, अमृत विचार। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से कट कर महिला की मौत हो गई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। पहचान के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव पड़ा होने के कारण अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल एक्सप्रेस भी आधे घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही।

पुलिस के शव हटाने के बाद ट्रेन रवाना हुई। रानीगंज के धनुहा गांव निवासी नितीश सरोज की 26 वर्षीय पत्नी निशा सरोज का घर वालों से किसी बात को लेकर शनिवार को दोपहर मे विवाद हो गया। इससे नाराज होकर निशा घर से निकल पड़ी। शाम करीब चार बजे लखनऊ वाराणसी रेल मार्ग पर रामापुर रेलवे फाटक से कुछ दूर वाराणसी से दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई।

इसके बाद काशी विश्वनाथ ट्रेन प्रतापगढ़ की ओर चली गई। थोड़ी देर बाद अमृतसर से हावड़ा जा रही पंजाब मेल एक्सप्रेस आ गई। ट्रैक पर शव पड़ा होने के कारण पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन करीब आधा घंटे तक घटनास्थल के पहले खड़ी रही।सूचना पर फतनपुर पुलिस,आरपीएफ  पहुंची और ट्रैक से शव को हटाया। इसके बाद पंजाब मेल ट्रेन वाराणसी की ओर रवाना हुई।पहले तो महिला की पहचान नहीं हो पा रही थी लेकिन कुछ देर बाद उसके ससुराल व मायके वाले पहुंचे।

मृतका के भाई राहुल ने बताया कि मेरी बहन से घर वालों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था,कॉल गई थी, अब उसकी लाश मिली है। उसे आए दिन प्रताड़ित किया जाता था। मृतका की शादी तीन साल पहले हुई थी,उसके छह माह की एक बेटी भी है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा रहा। पुलिस ने शव  को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ फतनपुर अभिषेक सिरोही ने बताया कि महिला के  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Video: सास को दिल दे बैठी बहू, शारीरक संबंध बनाने को करती है मजबूर, पीड़िता ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

संबंधित समाचार