प्रतापगढ़: काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर महिला की मौत

हादसे के बाद आधे घंटे खड़ी रही पंजाब मेल ट्रेन

प्रतापगढ़: काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर महिला की मौत

रानीगंज/प्रतापगढ़, अमृत विचार। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से कट कर महिला की मौत हो गई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। पहचान के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव पड़ा होने के कारण अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल एक्सप्रेस भी आधे घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही।

पुलिस के शव हटाने के बाद ट्रेन रवाना हुई। रानीगंज के धनुहा गांव निवासी नितीश सरोज की 26 वर्षीय पत्नी निशा सरोज का घर वालों से किसी बात को लेकर शनिवार को दोपहर मे विवाद हो गया। इससे नाराज होकर निशा घर से निकल पड़ी। शाम करीब चार बजे लखनऊ वाराणसी रेल मार्ग पर रामापुर रेलवे फाटक से कुछ दूर वाराणसी से दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई।

इसके बाद काशी विश्वनाथ ट्रेन प्रतापगढ़ की ओर चली गई। थोड़ी देर बाद अमृतसर से हावड़ा जा रही पंजाब मेल एक्सप्रेस आ गई। ट्रैक पर शव पड़ा होने के कारण पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन करीब आधा घंटे तक घटनास्थल के पहले खड़ी रही।सूचना पर फतनपुर पुलिस,आरपीएफ  पहुंची और ट्रैक से शव को हटाया। इसके बाद पंजाब मेल ट्रेन वाराणसी की ओर रवाना हुई।पहले तो महिला की पहचान नहीं हो पा रही थी लेकिन कुछ देर बाद उसके ससुराल व मायके वाले पहुंचे।

मृतका के भाई राहुल ने बताया कि मेरी बहन से घर वालों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था,कॉल गई थी, अब उसकी लाश मिली है। उसे आए दिन प्रताड़ित किया जाता था। मृतका की शादी तीन साल पहले हुई थी,उसके छह माह की एक बेटी भी है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा रहा। पुलिस ने शव  को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ फतनपुर अभिषेक सिरोही ने बताया कि महिला के  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Video: सास को दिल दे बैठी बहू, शारीरक संबंध बनाने को करती है मजबूर, पीड़िता ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

ताजा समाचार

भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान का जनक है कांग्रेस पार्टी
Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीय पर मठ - मंदिरों में दर्शन पूजन को उमड़े श्रद्धालु, रामलला के भोग प्रसाद के लिए महाराष्ट्र के पुणे से पहुंचे मौसमी फल
Banda News: सूखे पड़े तालाबों व नहरों में उड़ रही धूल, कैसे बुझेगी प्यास, पानी के लिए भटक रहे अन्ना मवेशी
नैनीताल: कुमाऊं विवि में शिक्षक और कर्मचारियों के 50 प्रतिशत पद रिक्त
संभल : शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
आईपीएल में प्रयोग के तौर पर लागू किया गया इंपैक्ट खिलाड़ी का नियम, पुनर्विचार संभव : जय शाह