BJP ने लगाया ‘AAP’ MCD प्रत्याशी पर भ्रष्टाचार का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। भाजपा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) नेता मुकेश गोयल पर दिल्ली नगर निगम के एक जूनियर इंजीनियर से पार्टी नेताओं को उपहार देने के एवज में पैसे मांगने का आरोप लगाया। भाजपा के आरोपों पर गोयल और ‘आप’ की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं जतायी गयी।

ये भी पढ़ें - एल्गार परिषद मामला: अदालत ने की आनंद तेलतुंबडे की जमानत मंजूर, लेकिन रहेंगे जेल में 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने गोयल के कथित ‘स्टिंग ऑपरेशन’ का एक वीडियो दिखाते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल को गोयल को तुरंत पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए। पात्रा ने आरोप लगाया,“गोयल ने एमसीडी के जूनियर इंजीनियर से यह कहते हुए एक करोड़ रुपये मांगे कि इसकी जरूरत 100-150 नेताओं को दिवाली उपहार देने के लिए है।”

भाजपा नेता ने आगे दावा किया कि गोयल केजरीवाल के “खास” थे, जिन्होंने कभी भी एमसीडी मामलों पर उनसे परामर्श किए बिना कोई निर्णय नहीं लिया। गोयल आदर्श नगर वार्ड से एमसीडी चुनाव में ‘आप’ के उम्मीदवार हैं।

पांच बार नगर पार्षद रहे, गोयल ने पिछले साल नवंबर में कांग्रेस छोड़ ‘आप’ का हाथ थामा लिया था। दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के चुनाव के लिए मतदान 4 दिसंबर को होगा और 7 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी।

ये भी पढ़ें - भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ शामिल हुए महात्मा गांधी के प्रपौत्र, कांग्रेस ने इसे बताया 'ऐतिहासिक'

संबंधित समाचार