सऊदी अरब जाने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी, वीजा के लिए अब नहीं देना होगा पुलिस रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, केरल से रोज़गार के लिए सऊदी अरब जाने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है कि सऊदी अरब सरकार उनके वीसा आवेदन के साथ अब पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र (पीसीसी) नहीं मांगेगी। 

भारत में सऊदी अरब के दूतावास ने यह जानकारी दी है। दूतावास के अनुसार भारत एवं सऊदी अरब के बीच सशक्त संबंधों एवं रणनीतिक साझीदारी के मद्देनज़र शाही सरकार ने रोज़गार के लिए आने वाले भारतीय नागरिकों को वीसा देने के लिए पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र (पीसीसी) देने से छूट देने का निर्णय लिया है। 

अब किसी भी नागरिक को सऊदी अरब आने के लिए पीसीसी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दूतावास ने कहा कि यह निर्णय दोनों देशों के संबंध और मजबूत करने के लिए लिया गया है। दूतावास ने सऊदी अरब में शांति पूर्ण ढंग से रहने वाले 20 लाख से अधिक भारतीय नागरिकों के योगदान की सराहना की है।

ये भी पढ़ें:- बेहतर लोग के साथ, मुझे चिंता नहीं, सैकड़ों कर्मचारियों के ट्विटर छोड़ने पर बोले एलन मस्क

संबंधित समाचार