अयोध्या: परिषदीय स्कूलों में नए सिरे से होगा प्रबंध समितियों का गठन 

अयोध्या: परिषदीय स्कूलों में नए सिरे से होगा प्रबंध समितियों का गठन 

अयोध्या, अमृत विचार। जिले के परिषदीय विद्यालयों में प्रबंध समितियों का गठन नए सिरे से करने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी 30 नवंबर के बीच सभी समितियों के गठन का कार्य पूरा कर लिया जाना है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत पत्र जारी किया गया है। नए समितियों के गठन से विद्यालय में योजनाओं के क्रियान्वयन व शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त करने में मदद मिलेगी।

जिले के 11 ब्लॉकों में कुल 1790 विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों के देखरेख, योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन व उसका लाभ विद्यार्थियों को दिलाने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति का प्रत्येक वर्ष गठन होता है। बताया जा रहा है कि एक वर्ष के लिए गठित वर्तमान समितियों का कार्यकाल 30 नवंबर तक पूरा हो रहा है। ऐसे में कार्यकाल पूरा होने से पहले ही नई समितियों का गठन पूरा कर लेना है, जिससे कि वे सुचारू रूप से अपने कार्य को कर सके। वहीं समितियों के गठन को लेकर अब महज दस दिन बचे हुए हैं। इतने कम समय में समितियों का गठन कैसे किया जाए इसे लेकर प्रधानाध्यापक भी परेशान हैं।