अयोध्या: डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है अंशिका

अयोध्या: डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है अंशिका

पूराबाजार (अयोध्या),अमृत विचार। इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में 500 में 483 अंक लाकर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल करने वाली अंशिका सिंह रावत डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। पूरा ब्लॉक के ईश्वर दिन इंटर कॉलेज ददेरा की छात्रा अंशिका सिंह रावत ने बताया कि लक्ष्य निर्धारित करके मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। 

उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा परिवार के लोगों से मिले सहयोग को दिया है। अगले साल बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले साथियों को संदेश देते हुए कहा कि परीक्षा आने का इंतजार नहीं करना चाहिए।

मेहनत के साथ पढ़ाई शुरुआत से ही करनी चाहिए। परीक्षा के अंतिम दो माह में प्रमुख प्रश्नों पर ध्यान केंद्रित कर देना चाहिए। अंशिका सिंह रावत की माता मीना एक कुशल गृहिणी है। पिता राम आसरे राजकीय इंटर कॉलेज बेनवा मया में प्रधानाचार्य है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: गांव के लाल ने कर दिया कमाल, आनंद कुमार यादव ने हाई स्कूल में किया जिला टॉप, हासिल की 97.33% अंक