Pune: नवाले पुल पर सर्विस रोड के पास तोड़ा गया 35 अवैध ढांचे को 

Pune: नवाले पुल पर सर्विस रोड के पास तोड़ा गया 35 अवैध ढांचे को 

पुणे (महाराष्ट्र)। पुणे में मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर नवाले पुल पर सर्विस रोड पर कम से कम 35 अवैध निर्माणों को गिरा दिया गया, जहां एक ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी थी। पुणे में मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर रविवार शाम को एक पुल के ढलान पर एक ट्रक के नियंत्रण खो देने के बाद कम से कम 24 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे।

इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद अधिकारियों ने अल्पकालिक उपाय के तौर पर क्षेत्र में अतिक्रमित संरचनाओं को हटाने का फैसला किया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ पान के खोके, भोजनालयों के बाहर लगे अस्थायी छप्पर, कुछ कंक्रीट के ढांचे, स्वामीनारायण मंदिर और नवाले पुल के बीच होटल के बाहर कंक्रीट के बरामदे सहित राजमार्ग की सर्विस रोड पर 35 संरचनाओं को मंगलवार को ध्वस्त कर दिया गया।’’

पुलिस ने बताया कि एक अन्य दुर्घटना में एक ट्रक ने मंगलवार को नवाले पुल के पास एक डिवाइडर को टक्कर मार दी और फिर पीछे से एक कार से टकरा गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें - सीवी आनंद ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में शपथ ली, CM ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं